खजूरी खास थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने शकरपुर थाने के एक सब इंस्पेक्टर पर रेप का आरोप लगाया है. कांस्टेबल के मुताबिक सब इंस्पेक्टर विशेष खोखर शादी का झांसा देकर उसके साथ बीते एक साल से रेप कर रहा था.
इस सब इंस्पेक्टर की सगाई मंगलवार को किसी दूसरी महिला से हो गई. इस पर पीड़ित महिला ने उसके घर जाकर हंगामा किया और बाद में जहर खाकर सुसाइड करने की भी कोशिश की. पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर लिया है और सब इंस्पेक्टर को तलाश रही है. महिला को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.