दिल्ली बीजेपी में सतह के नीचे चल रही गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी है. गुरुवार रात दिल्ली प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं समेत 10 विधायक और करीब 40 पार्षदों ने आईआईटी के पास एसेक्स फॉर्म में डिनर बैठक की.
बैठक का मकसद था विजय गोयल के खिलाफ मुद्दों पर रणनीति बनाना. डिनर बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव आरती मेहरा की तरफ से होस्ट किया गया था. बैठक में प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल के काम करने के मनमाने तरीके, दिल्ली चुनावों के मद्देनजर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के एलान से लेकर पार्टी संगठन और निर्वाचित प्रत्याशियों के बीच संवाद की कमी तक हर मुद्दे पर चर्चा हुई.
आईआईटी के पास एसेक्स फॉर्म में हुई बीजेपी की इस गुट बैठक में पार्टी के कई बड़े नेता भी पहुंचे थे जिन्होंने विजय गोयल के मनमाने रवैये के खिलाफ अपना असंतोष जताया. पार्टी में बड़े नेता पहुंचे थे. ये नेता हैं - विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार मल्होत्रा, सुभाष सचदेवा, एससीएल गुप्ता, सत्यप्रकाश राणा, एचएस बल्ली, मनोज शौकीन, सुनील वैद्य, प्रवेश वर्मा, एनके गर्ग, सुभाष आर्या, संजय कौल, आरके सिंघल, विजय जौली, रविंदर गुप्ता, रेखा गुप्ता, ओपी बब्बर, राजीव बब्बर, सविता गुप्ता, अन्नपूर्णा मिश्रा, महक सिंह, महेंद्र नागपाल, पीके चंदेला, और संबित पात्रा.