दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को विश्वास मत की वोटिंग से पहले माहौल बहुत गरम हो गया. जेडीयू के विधायक शोएब इकबाल ने राम मंदिर पर जैसे ही बोलना शुरू किया बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. तमाशा इस हद तक बढ़ गया था कि शोएब इकबाल अपना कोट उतारकर हाथापाई करने को तैयार हो गए.
हुआ कुछ यूं कि विश्वास मत पर बोलने के लिए शोएब इकबाल को महज 2 मिनट का समय दिया गया, जिसपर वो पहले से ही भड़के हुए थे. उन्होंने जैसे ही राम मंदिर को लेकर बोलना शुरू किया बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया.
बीजेपी के विधायक आर पी सिंह ने तो यहां तक कह डाला कि, 'तुम चुप हो जाओ नहीं तो बाहर बताऊंगा.' बस इतना सुनते ही जेडीयू विधायक गुस्से से लाल हो गए. दोनों के बीच गाली-गलौच हुआ. बीजेपी विधायकों की ललकार सुनकर शोएब इकबाल भी कहां चुप बैठने वाले थे.
जेडीयू विधायक गुस्से से इतने गरम हो गए कि ठंड से बचने के लिए पहना कोट उतारकर लड़ने को भी तैयार हो गए. उन्होंने अपना कोट उतारकर कहा, 'मैं बदमाश हूं...' हालांकि बाद में कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें शांत कराकर वापस बैठा दिया.