scorecardresearch
 

कालकोठरी में बच्चों पर जुल्म: छह पुलिसकर्मी निलंबित

कालकोठरी में किशोरों को बंद कर प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने 'आज तक' की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट 'ऑपरेशन कालकोठरी' के आधार पर विजय विहार थाने के एसएचओ सहित6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है.

Advertisement
X
ऑपरेशन कालकोठरी
ऑपरेशन कालकोठरी

काल कोठरी (गुप्त हवालात) में किशोरों को बंद कर प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. आज तक की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट 'ऑपरेशन कालकोठरी' के आधार पर विजय विहार पुलिस थाने के पूर्व प्रभारी (एसएचओ) सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. आज तक ने खुलासा किया था कि पुलिस किस तरह बच्चों को प्रताड़ित कर रही थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि नेब सराय के वर्तमान थाना प्रभारी सुशील कुमार, जो तब विजय विहार थाने के प्रभारी थे, हेड कांस्टेबल लाल सिंह और कांस्टेबल राहुल, राजकुमार, सुभाष और अखिलेश को मामले की जांच पूरी होने तक के लिए निलंबित कर दिया गया है.

आज तक ने खबर दिखाई थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है. आज तक की रिपोर्ट में पुलिस थाने के बगल की एक इमारत में अस्थायी जेल के बारे में खुलासा किया गया था, जहां कई नाबालिग और व्यस्क को कथित रूप से बंद कर प्रताड़ित किया जाता था.

यह घटना 27 मार्च की है, जब विजय विहास पुलिस ने कुछ बच्चों को अपनी हिरासत में लिया था.

Advertisement
Advertisement