scorecardresearch
 

NDMC दिल्ली में लगाएगी स्मार्ट स्ट्रीट पोल्स, एक ही खंबे पर होंगे सीसीटीवी, LED और वाई-फाई

एनडीएमसी दिल्ली में जल्द ही सुरक्षा बढ़ाने और अपराध पर काबू पाने के लिए योगदान देगी. एनडीएमसी नया टेंडर लाने जा रही है, जिसके तहत दिल्ली में स्मार्ट स्ट्रीट पोल्स लगाए जाएंगे. इसके तहत एक खंबे पर सीसीटीवी, LED लाइटें और वाई-फाई होंगे.

Advertisement
X
NDMC लगाएगी स्मार्ट स्ट्रीट पोल्स
NDMC लगाएगी स्मार्ट स्ट्रीट पोल्स

Advertisement

दिल्ली में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए अब एनडीएमसी नया कदम उठाने जा रही है. यहां पीपीपी मॉडल के तहत स्मार्ट स्ट्रीट पोल्स लगाए जाएंगे. हर पोल(खंबे) पर सीसीटीवी, एलईडी लाइटें और वाई-फाई तीनों लगे होंगे, जो न सिर्फ सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन कदम होगा बल्कि लोगों को मुफ्त में इंटरनेट से जुड़े रहने की सुविधा भी मिलेगी.

एनडीएमसी ने कहा कि वो इस प्रोजेक्ट के लिए ताजा टेंडर लाने जा रही है. इतना ही नहीं 116 मौजूदा पार्किंस स्पेस को भी स्मार्ट पार्किंग बनाने की प्लानिंग है.

इसके लिए एनडीएमसी अंतर्राष्ट्रीय शहरों के साथ ट्विन सिटी एग्रीमेंट साइन करेगी ताकि वो अपने आइडिया और जानकारियां साझा करने के साथ ही मदद भी दे सकें. एनडीएमसी ने कहा कि वो अपने आरएमआर-टीएमआर कर्मचारियों के लिए पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और पीएम सुरक्षा बीमा योजना लाएगी और इन योजनाओं में अपना योगदान देगी.

Advertisement

17 जगहों पर आउटडोर जिम/फिटनेस उपकरण भी लगाए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement