scorecardresearch
 

स्मार्ट है गडकरी की स्मार्ट ट्रांसपोर्ट योजना

परिवहन विकास मंत्री नितिन गडकरी की स्मार्ट ट्रांसपोर्ट योजना से यात्रा करना आसान, सस्ता और प्रदूषण मुक्त होने वाला है. इसी योजना के तहत दिल्ली के धोलाकुआं से मानेसर के बीच नया रोप आधारित मेट्रो सिस्टम शुरू होने वाला है. 6 महीने में काम शुरू होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

परिवहन विकास मंत्री नितिन गडकरी की स्मार्ट ट्रांसपोर्ट योजना से यात्रा करना आसान, सस्ता और प्रदूषण मुक्त होने वाला है. इसी योजना के तहत दिल्ली के धोलाकुआं से मानेसर के बीच नया रोप आधारित मेट्रो सिस्टम शुरू होने वाला है. 6 महीने में काम शुरू होने की उम्मीद है.

Advertisement

ये हैं स्मार्ट ट्रांसपोर्ट योजना की कुछ खास बातें
1. रोप आधारित नए मेट्रो सिस्टम की शुरुआत होगी, जो मेट्रो से पांच गुना सस्ता होगा. मेट्रो में प्रति किमी 250 करोड़ लगते हैं, वहीं इस नए सिस्टम में 50 करोड़ प्रति किमी ही लगेंगे.
2. इस योजना में पानी और जमीन पर चलने वाले वॉटर बस को सरकार ने अनुमति दी है.
3. नदियों पर पानी से 8 मीटर ऊपर उड़ने वाले सी प्लेन को चलाने की योजना बन रही है.
4. बायो डीजल से रेल इंजन चल रहे हैं.
5. टॉयलेट के पानी और सड़ी सब्जियों से बायो सीएनजी बनाकर वाहन चलेंगे.
6. स्मार्ट ट्रांसपोर्ट योजना के तहत इलेक्ट्रिक कार और बसों को सरकार बढ़ावा देगी .
7. अन्तरिक्ष यान में लगने वाली लिथियम बैटरी से वाहन चलेंगे .
8. प्रदूषण मुक्त और कॉस्ट इफेक्टिव भी होंगे स्मार्ट ट्रांसपोर्ट.
9. बायो फ्यूल के इस्तेमाल से यातायात को आसान बनाया जाएगा.
10. इसी योजना के तहत नागपुर में इथेनॉल से बसें चलती हैं.

Advertisement
Advertisement