दिल्ली के लोग ठंड और स्मॉग से भले ही परेशान हों, पर दिल्ली में डेंगू के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. सोमवार को एमसीडी की ओर से जारी आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं.
एमसीडी ने जो आंकड़े सोमवार को जारी किए हैं, उसके मुताबिक डेंगू के सिर्फ 176 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल मामले बढ़कर 9072 तक जा पहुंचे हैं. इनमें से 4 हजार 645 मरीज दिल्ली के हैं. इसके अलावा मलेरिया के भी 4 नए मरीज सामने आए हैं.
मलेरिया के नए मरीज सामने आने के साथ ही मलेरिया के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1132 तक पहुंच चुकी है, जिसमें से 572 मरीज दिल्ली के रहने वाले हैं. वहीं चिकनगुनिया के मामले भी बढ़कर 917 तक जा पहुंचे हैं. एमसीडी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते चिकनगुनिया के 16 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 917 हो गई है. इनमें से 545 मामले दिल्ली के हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले जो रिपोर्ट एमसीडी ने जारी की थी, उसमें डेंगूके 347 नए मामले सामने आए थे. लेकिन इस बार 176 नए मामले ही सामने आए हैं. यानी पिछली बार से 171 मामले इस बार कम हैं.
ठंड के कारण कम हुए मामले
एमसीडी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक डेंगू का लार्वा ठंडे मौसम में नहीं पनप पाता और यही वजह है कि दिल्ली में मौसम ठंडा होते ही अब डेंगू के मामले कम होने लगे हैं. एमसीडी के मुताबिक अभी मौसम और ठंडा होगा, जिससे मामलों में और गिरावट दर्जहो सकती है.
2 लाख से ज्यादा घरों में मिला लार्वा
निगम से मिली जानकारी के अनुसार इस साल अभी तक 2 लाख 09 हजार 637 घरों में डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग मिली है, जबकि 1 लाख 71 हजार 166 लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. वहीं 28 हजार 882 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.
डेंगू होने पर रखें ये सावधानी
- अगर आपको डेंगू है तो आपको ज्यादा से ज्यादा तरल चीजें पानी चाहिए. खासतौर से पानी की मात्रा बढ़ा दें.
- ज्यादा से ज्यादा आराम करें.
- डॉक्टरी सलाह के बिना कोई दवाएं ना लें.
- बीमारी का पता चलते ही डॉक्टर से संपर्क करें.