दिल्ली- एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एक बार फिर ऑड- ईवन लागू किया जाएगा. इसके लिए दिल्ली सरकार ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को अपना एक्शन प्लान सौंपा दिया है. एनजीटी को बुधवार को दिए गए प्लान में दिल्ली सरकार ने कहा- इस बार ऑड- ईवन फॉर्मूले में महिलाओं और टू व्हीलर्स को छूट नहीं दी जाएगी.
दिल्ली सरकार ने एक्शन प्लान पेश करते हुए कहा कि एनजीटी के निर्देशों के अनुसार ही ऑड- ईवन लागू किया जाएगा. प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' होने पर निर्माण कार्यों पर रोक लगाई जाएगी. ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी.
Delhi govt submits action plan before NGT to combat pollution. Construction to completely stop once pollution level touches 'Severe' category. Trucks' entry in Delhi to be banned. No exemption be given under Odd-Even. Pollution causing industries to shut. Burning of waste banned.
— ANI (@ANI) December 6, 2017
बता दें कि फिरोज शाह कोटला में चल रहे भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों को प्रदूषण के कारण परेशानी हुई थी. इसके चलते एनजीटी ने दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी और 48 घंटे के अदंर प्रदूषण से निपटने के लिए एक्शन प्लान मांगा था.
एनजीटी ने लगाई थी दिल्ली सरकार को फटकार
एनजीटी ने दिल्ली सरकार द्वारा ऑड-ईवन योजना में दी गई छूट की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि इस स्कीम को किसी रियायत के बिना लागू किया जाना चाहिए. एनजीटी ने महिलाओं, टू व्हीलर्स पर भी नियम लागू करने के लिए कहा था. दिल्ली सरकार ने महिला सुरक्षा का हवाला देते हुए इसे मानने से इनकार कर दिया था. अब सबमिट एक्शन प्लान में केजरीवाल सरकार ने पॉल्यूशन कम करने के लिए एनजीटी के सभी निर्देश मानने पर सहमति जताई है.