Delhi Air Pollution Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है. दिवाली के पहले से ही जहरीली हवा में सांस लेने से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. इस बीच आज (मंगलवार) यानी 09 नवंबर को दिल्ली की हवा में मामूली सुधार हुआ है. राजधानी की हवा अब 'गंभीर' से 'बहुत खराब' स्थिति में आ गई है.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 372 दर्ज किया गया है.
Delhi | Smoky haze hangs over Delhi as overall air quality remains in 'very poor' category; Visuals from Bhalswa area pic.twitter.com/yz6FlDmSj8
— ANI (@ANI) November 9, 2021
Delhi's air quality improves to 'very poor' from 'severe' category with Air Quality Index (AQI) standing at 372: System of Air Quality & Weather Forecasting & Research (SAFAR)
— ANI (@ANI) November 9, 2021
Visual from Laxmi Nagar pic.twitter.com/FKAWhXdiue
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
Smoke and haze continue to cover Delhi sky with overall air quality in 'very poor' category today
— ANI (@ANI) November 9, 2021
Visuals from Akshardham and Ashram
(Data source: SAFAR) pic.twitter.com/3gienwouEY
बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार तीन दिन तक 'गंभीर' श्रेणी में रहने के बाद सोमवार से ही थोड़े सुधार के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में आ गई है. बीते दिन दिल्ली का AQI 385 था.
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में आज (मंगलवार) यानी 09 नवंबर को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, धुंध और कोहरा छाया रह सकता है.