दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या बेहद आम है. अक्सर दिल्ली वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पुलिस जाम को भले ही खत्म ना कर सकी हो, लेकिन पुलिस ने इससे बचने के उपाय जरूर सोच लिए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सहूलियत के लिए ट्रैफिक SMS अलर्ट सर्विस शुरू किया है.
जानकारी के लिए करें रजिस्टर
यातायात की जानकारी के लिए 9811452220 पर SMS करना होगा. पहले इस नम्बर पर खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके बाद जाम की जानकारी आपके फोन पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगी. किसी वजह से अगर कहीं कोई डायवर्जन है, तो उसकी जानकारी भी फोन पर मिल जाया करेगी.
रजिस्ट्रेशन का तरीका
ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर पर रजिस्टर करने का तरीका बहुत ही आसान है. अपने मोबाइल से S DTP अपना नाम लिख कर 9811452220 पर SMS करना होगा. मैसेज करने के तुरंत बाद कन्फर्मेशन मैसेज आएगा और आपके नंबर पर ट्रैफिक अलर्ट आने शुरू हो जायेंगे.
सड़क हादसों पर लगाम
दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों बाद इस सुविधा का इस्तेमाल कर स्पेसिफिक रूट के बारे में भी जानकारी ले पाएंगे. फिर आप घर से निकलने से पहले ही जान सकेंगे कि कौन से रूट से जल्दी जाया जा सकता है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इससे ट्रैफिक की हालत तो सुधरेगी ही साथ में सड़क हादसों पर भी कुछ हद तक लगाम लगेगा.
ट्रैफिक नियम नहीं तोड़ते लोग
पुलिस का कहना है कि रात के वक्त पेट्रोलिंग की वजह से एक्सिडेंट्स में काफी कमी आई है. पुलिस की मौजूदगी की वजह से लोग अब रात में भी ट्रैफिक नियम तोड़ने से डरते हैं.
दुर्घटनाओं में 90 प्रतिशत तक की कमी
पुलिस की निगाह खासकर उन गाड़ियों पर होती है, जो रात के वक्त तेज रफ्तार में चलते हैं और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा देते हैं. पुलिस का कहना है कि गलत ढंग से गाड़ी चलाने पर लगाम लगने की वजह से रात के वक्त होने वाली दुर्घटनाओं में 90 प्रतिशत तक की कमी आई है.