दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन से यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है सिग्नल संबंधी कुछ तकनीकी खराबी के चलते गाड़ियों का परिचालन कुछ देर के लिए रोक दिया गया था.
इस दौरान स्टेशनों पर काफी भीड़ जमा हो गई. येलो लाइन मेट्रो के अंतर्गत समयपुर बादली से लेकर हुडा सिटी सेंटर तक 37 स्टेशन आते हैं. हालांकि, सिग्नल की समस्या की वजह से केवल हुडा सिटी सेंटर और सुल्तानपुर के बीच यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
इन स्टेशनों के बीच ट्रेन की स्पीड बेहद धीमी रही.सुल्तानपुर, घिटोरनी, अर्जन गढ़, गुरुद्रोणाचार्य, सिकंदरपुर, एमजी रोड, इफको चौक और हुडा सिटी सेंटर ऐसे आठ स्टेशन हैं जहां सेवाएं प्रमुख रूप से प्रभावित हुई हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) लगातार आ रही दिक्कतों को ठीक करने की कोशिशों में जुटी है.