scorecardresearch
 

न्यू ईयर पर पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी, दिल्ली में 4-6 जनवरी के बीच बारिश के आसार

नए साल पर पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी और बारिश की संभावना है. दिल्ली और उत्तरी मैदानी इलाकों में 4-6 जनवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है. हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की चेतावनी है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
पश्चिमी हिमालय में होगी बर्फबारी
पश्चिमी हिमालय में होगी बर्फबारी

पश्चिमी विक्षोभ नए साल पर पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी लेकर आ रहा है. 1 जनवरी 2025 से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है. 4-6 जनवरी के बीच यह प्रभाव तेज होगा, जिसमें 5 जनवरी को इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है.

Advertisement

इस दौरान उत्तरी मैदानी इलाकों खासकर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 4-6 जनवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, दक्षिण भारत के तमिलनाडु में चक्रवाती हवाओं के कारण भारी बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

1 जनवरी को पश्चिमी हिमालय में होगी बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. राजस्थान के उत्तरलई में मैदानी इलाकों का सबसे कम तापमान 3.5°C रिकॉर्ड किया गया. पश्चिमी हिमालय और उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. वहीं, पूर्व और मध्य भारत में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा.

31 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में ठंड की लहर और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड का अनुमान लगाया गया है. यात्रियों को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण सतर्क रहने की सलाह दी गई है. नए साल की शुरुआत भारत के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में बड़े मौसमीय बदलावों के साथ होगी, जो पर्यटकों और यात्रियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है.

Advertisement

न्यू ईयर ईव पर दिल्ली में सर्द हवाएं चलने की संभावना

बता दें, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली में इस बार न्यू ईयर ईव पर सर्द हवाएं चलने की संभावना है. बारिश होने के कोई आसार नही हैं, जिससे नए साल के जश्न में रुकावट नहीं होगी. हालांकि देर रात कोहरा और धुंध छाने की संभावना है. तापमान की बात करें तो आज और कल (31 दिसंबर और 1 जनवरी) रात का तापमान 10 डिग्री और दिन का तापमान 15 से 17 के बीच रह सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement