अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो 13 वर्षीय कमलेश से ज़रूर वाकिफ होंगे. सोशल मीडिया पर लगातार उसको लेकर मीम, जोक, कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. कमलेश नशे की लत से पीड़ित है. अब इसी को लेकर एक NGO ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उसकी मदद की मांग की है.
एनजीओ ने रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से कमलेश की मदद की अपील की है. आपको बता दें कि नशे के ऊपर बनाई गई धीरज शर्मा की डॉक्यूमेंट्री नशेबाज- द डाइंग पीपल ऑफ द दिल्ली की एक क्लिप पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
Respected LG @LtGovDelhi, CM @ArvindKejriwal, CP @CPDelhi .. We all are deeply sad after watching this video link https://t.co/ILpwUXvvoZ & receiving this kind of emails, pls find & help this boy .. pic.twitter.com/EOXJzmVLnB
— Uday Foundation (@udayfoundation) November 12, 2017
गौरतलब है कि वायरल वीडियो में कमलेश बताता है कि वह किस तरह नशे का एडिक्ट है. वह दिन में कूड़ा बीन कर करीब 100-150 रुपए कमाता है लेकिन रोज 90 रुपए का सॉल्यूशन पीकर नशा करता है.
एनजीओ ने लिखा है कि हमारे पास लड़के की हालत को लेकर लगातार मेल आ रहे हैं, कृप्या आप इस बच्चे को ढूंढ कर इसकी मदद करें. पिछले कई दिनों से कई सेलिब्रिटी ने भी उसकी मदद को लेकर आवाज़ उठाई है.