scorecardresearch
 

दिल्ली LG और केजरीवाल से अपील, 'कमलेश' को ढूंढे और मदद करें

एनजीओ ने रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से कमलेश की मदद की अपील की है.

Advertisement
X
कमलेश (डॉक्यूमेंट्री का एक ग्रैब)
कमलेश (डॉक्यूमेंट्री का एक ग्रैब)

Advertisement

अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो 13 वर्षीय कमलेश से ज़रूर वाकिफ होंगे. सोशल मीडिया पर लगातार उसको लेकर मीम, जोक, कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. कमलेश नशे की लत से पीड़ित है. अब इसी को लेकर एक NGO ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उसकी मदद की मांग की है.

एनजीओ ने रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से कमलेश की मदद की अपील की है. आपको बता दें कि नशे के ऊपर बनाई गई धीरज शर्मा की डॉक्यूमेंट्री नशेबाज- द डाइंग पीपल ऑफ द दिल्ली की एक क्लिप पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

गौरतलब है कि वायरल वीडियो में कमलेश बताता है कि वह किस तरह नशे का एडिक्ट है. वह दिन में कूड़ा बीन कर करीब 100-150 रुपए कमाता है लेकिन रोज 90 रुपए का सॉल्यूशन पीकर नशा करता है.

Advertisement

एनजीओ ने लिखा है कि हमारे पास लड़के की हालत को लेकर लगातार मेल आ रहे हैं, कृप्या आप इस बच्चे को ढूंढ कर इसकी मदद करें. पिछले कई दिनों से कई सेलिब्रिटी ने भी उसकी मदद को लेकर आवाज़ उठाई है.

Advertisement
Advertisement