दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है. दिल्ली बीजेपी के प्रभारी प्रभात झा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के कई नेता उनकी पार्टी के संपर्क में हैं. हालांकि, उन्होंने सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति करने से इनकार किया है.
प्रभात झा ने कहा, 'हम किसी और पार्टी को तोड़कर सरकार बनाने के पक्ष में नहीं हैं. हालांकि अगर कोई खुद ही पार्टी में आना चाहता है तो हम नहीं रोकेंगे. कुछ आप के नेता हमारे संपर्क में हैं.'
प्रभात झा ने आज तक से कहा, 'सरकार बनाने पर फैसला आलाकमान करेगा. वो जो भी फैसला करेंगे, वह मान्य होगा. सभी विकल्प खुले हैं. फिलहाल हमनें दिल्ली में सरकार बनाने पर कोई विचार नहीं किया है.'
आपको बता दें कि दिल्ली में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है. पिछले साल दिसंबर माह में हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई थी. लेकिन जनलोकपाल बिल पर कांग्रेस और आप में मतभेद होने के कारण यह सरकार मात्र 49 दिन में गिर गई. इसके बाद से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू है.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद फिर से कांग्रेस का समर्थन लेकर आप द्वारा सरकार बनाने के विचार की खबरें मीडिया में आईं थीं. हालांकि दोनों ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसे महज अफवाह बताकर खारिज कर दिया.
दिल्ली विधानसभा की मौजूदा स्थिति
70 सदस्यों की इस विधानसभा में 32 विधायक बीजेपी के, 28 विधायक आम आदमी पार्टी के और 8 विधायक कांग्रेस के हैं. वहीं 2 निर्दलीय विधायक भी हैं.