scorecardresearch
 

PM के वायसरॉय हैं LG, दिल्ली में अपने अफसर रखना चाहती है BJP: केजरीवाल

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल बनाम उपराज्यपाल की जंग बढ़ती ही जा रही है. केंद्र की मोदी सरकार और आईएएस एसोसिएशन खुलकर एलजी नजीब जंग के पक्ष में आ गए हैं. उधर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र की मोदी सरकार, बीजेपी और उपराज्यपाल पर संगीन आरोप लगाए.

Advertisement
X
Manish Sisodia
Manish Sisodia

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल बनाम उपराज्यपाल की जंग बढ़ती ही जा रही है. केंद्र की मोदी सरकार और आईएएस एसोसिएशन खुलकर एलजी नजीब जंग के पक्ष में आ गए हैं. उधर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र की मोदी सरकार, बीजेपी और उपराज्यपाल पर संगीन आरोप लगाए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एलजी सिर्फ एक चेहरा हैं. वे प्रधानमंत्री मोदी के वाइसरॉय हैं और केंद्र के आदेशों का ही पालन करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली में अपने पसंदीदा अधिकारियों को ही रखना चाहती है.

गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर उपराज्यपाल के अधिकार स्पष्ट किए हैं. 21 मई की तारीख वाली इस अधिसूचना में गृह मंत्रालय ने कहा है कि एलजी को दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का पूरा अधिकार है और वह 'चाहें तो' मुख्यमंत्री से सलाह ले सकते हैं.

भ्रष्टाचार विरोधी काम से घबराई बीजेपी: केजरीवाल
गृह मंत्रालय ने आर्टिकल 239AA का हवाला देते हुए कहा है कि आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का प्रशासन केंद्र के हाथ में होता है. इस अधिसूचना को अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की 'एक और हार' बताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'बीजेपी पहले दिल्ली चुनाव हारी. आज की अधिसूचना से साफ है कि हमारे भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों से बीजेपी घबराई हुई है. वह आज फिर हार गई है.'

Advertisement
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अधिसूचना जारी होने से पहले ही आरोप लगाया था कि कुछ आईएएस अधिकारी गृह मंत्रालय के साथ मिलकर 'फतवा' तैयार करा रहे हैं कि दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग एलजी के हाथ में ही रहे.

डिप्टी सीएम से आधिकारिक संवाद नहीं करेंगे LG!
इससे पहले एलजी का पक्ष लेते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि जमीन, पब्लिक ऑर्डर, पुलिस और तबादले-नियुक्ति के मामलों पर उपराज्यपाल को आखिरी फैसला लेने का अधिकार होगा. चूंकि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोई विभाग अपने पास नहीं रखा है, लिहाजा एलजी अपने दफ्तर के जरिये ही सीएमओ या डिप्टी सीएम तक फाइलें पहुंचा रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि अब फाइलों के प्रवाह में तीन प्रमुख लोग शामिल होंगे, एलजी, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव. यानी एलजी मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को निर्देश देंगे, डिप्टी सीएम को नहीं. जबकि अब तक डिप्टी सीएम ही सभी कामों के लिए एलजी दफ्तर के संपर्क में थे.

क्या संविधान को ताक पर रखेगा गृह मंत्रालय: सिसोदिया
उधर आईएएस एसोसिएशन ने अगले सोमवार को शाम 6 बजे इस मुद्दे पर अपनी एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सरकार और प्रशासन को प्रभावित कर रहे सभी मुद्दों पर चर्चा होगी.

Advertisement

उधर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार सुबह ट्वीट करके केंद्रीय गृह मंत्रालय को निशाने पर लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ भ्रष्ट बाबू गृह मंत्रालय के साथ मिलकर फतवा तैयार करा रहे हैं कि दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग LG के हाथ में ही रहे. उन्होंने सवाल किया कि क्या गृह मंत्रालय संविधान को ताक पर रखकर ऐसा नियम बनाएगा?

Advertisement
Advertisement