scorecardresearch
 

सोमनाथ भारती के खिलाफ दिल्ली में 14 जगह प्रदर्शन करेगी BJP, AAP ने दी मंत्री को क्लीनचिट

पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का दबाव बनाने और युगांडा की महिलाओं से कथित बदसलूकी के आरोपों से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को बरी कर दिया है, लेकिन उनकी मुश्किलें अभी खत्म नहीं हो रही हैं

Advertisement
X
सोमनाथ भारती मामले से बैकफुट पर AAP
सोमनाथ भारती मामले से बैकफुट पर AAP

पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का दबाव बनाने और युगांडा की महिलाओं से कथित बदसलूकी के आरोपों से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को बरी कर दिया है, लेकिन उनकी मुश्किलें अभी खत्म नहीं हो रही हैं. आज वह दिल्ली महिला आयोग के सामने दोपहर 2 बजे पेश होंगे, जबकि बीजेपी ने उनके इस्तीफे की मांग को लेकर राजधानी में 14 जगहों पर धरना शुरू कर दिया है.

Advertisement

BJP ने दिया 26 जनवरी तक का अल्टीमेटम
15-16 जनवरी की रात दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन में एक पुलिस अफसर के साथ दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती की नोंकझोंक ने राजधानी की सियासत में जो तूफान पैदा किया, वह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. कानून मंत्री को हटाने की मांग को लेकर आज दिल्ली की 14 जगहों पर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी धरना दे रही है. पार्टी ने सरकार को 26 जनवरी तक का अल्टीमेटम भी दे दिया है. अगर गणतंत्र दिवस तक सोमनाथ पर कार्रवाई नहीं हुई तो बीजेपी अपने प्रदर्शन को और आक्रामक रूप देगी.

पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल, आरती मेहरा और विजेंद्र गुप्ता गुरुवार को पुलिस कमिश्वर बी एस बस्सी से मिले और कानून मंत्री के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की. इससे पहले अरविंदर सिंह लवली की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल भी उपराज्यपाल से मिला था और दिल्ली पुलिस से कानून के मुताबिक कार्रवाई करने की अपील की थी.

Advertisement

सोमनाथ भारती दोषी नहीं: AAP
उधर, धरना खत्म के लिए अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले जेडीयू विधायक शोएब इकबाल ने भी सोमनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इकबाल ने कहा कि तीन पुलिस वालों की तरह सोमनाथ को भी छुट्टी पर भेज दिया जाना चाहिए.

लेकिन, तमाम मांगों और दबावों के बावजूद आम आदमी पार्टी मजबूती से सोमनाथ भारती के साथ खड़ी है. गुरुवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई और लंबे विचार-विमर्श के बाद पार्टी ने पाया कि सोमनाथ ने न तो मंत्री पद का दुरुपयोग किया और न ही उनके रहते किसी महिला से बदसलूकी हुई और न ही उन्होंने ऐसा कुछ किया जिससे नस्लवाद की बू आती हो.

लेकिन मंत्री को मिली जुबान पर काबू रखने की हिदायत
खिड़की एक्सटेंशन वाले मामले से सोमनाथ को पार्टी से क्लीन चिट तो मिल गई, लेकिन अरुण जेटली और हरीश साल्वे के खिलाफ उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उसे लेकर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई है. पार्टी ने उन्हें जुबान पर लगाम लगाने की हिदायत दी है. पार्टी प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने कहा, 'सोमनाथ भारती ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ जिस अभद्र भाषा का प्रयोग किया, पार्टी उसे खारिज करती है और नाराजगी जाहिर करती है. पार्टी ने उन्हें हिदायत दी है कि आगे से भाषा में संयम का व्यवहार करें.'

Advertisement

वहीं सोमनाथ भारती के खिलाफ युगांडा की एक और महिला सामने आई है. साकेत कोर्ट में अर्जी देकर उसने अलग से एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इस तरह भारती के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली युगांडा की महिलाओं की संख्या सात हो गई है.

AAP का यह फैसला कितना सही है यह तो न्यायिक जांच के बाद ही पता चलेगा, जिसकी रिपोर्ट महीने भर में आएगी. लेकिन इतना साफ हो चुका है कि बीजेपी और कांग्रेस महीने भर के इंतजार के मूड में नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement