scorecardresearch
 

सोमनाथ भारती के खिलाफ चार्जशीट, स्त्री की मर्यादा भंग करने का आरोप

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आधीरात को खिड़की एक्सटेंशन इलाके में अफ्रीकी महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई के मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. इस चार्जशीट में उन पर छेड़छाड़ और स्त्री की मर्यादा भंग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement
X
Somnath Bharti
Somnath Bharti

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. आधीरात को खिड़की एक्सटेंशन इलाके में अफ्रीकी महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई के मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. इस चार्जशीट में उन पर छेड़छाड़ और स्त्री की मर्यादा भंग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कई अफ्रीकी महिलाओं ने सोमनाथ भारती पर ये इल्जाम लगाये. 100 पेज की चार्जशीट में ऐसे कई सुबूत और दलीलें पुलिस की तरफ से पेश की गई हैं जो सोमनाथ को मुश्किल में डाल सकती हैं.

सूत्रों की मुताबिक पुलिस ने इस चार्जशीट में न सिर्फ पीड़िताओं के बयान शामिल किए हैं बल्कि मीडिया में आई वीडियो फुटेज को भी बतौर चार्ज पेश किया है. भारती के अलावा 11 और लोग हैं जिन्हें आरोपी बनाया गया है. उनके खिलाफ भी संगीन मामले लगाए गए हैं.

क्या है सोमनाथ भारती मामला
याद रहे कि खिचड़ी एक्सटेंशन इलाके में वेश्यावृत्ति और ड्रग्स रैकेट की शिकायत के बाद सोमनाथ भारती वहां AAP कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे. भारती की मौजूदगी में AAP कार्यकर्ताओं ने कुछ अफ्रीकी महिलाओं को रोक लिया था. उन्होंने उन महिलाओं पर वेश्यावृत्ति करने का आरोप लगाया था. इस बात को लेकर सोमनाथ भारती की वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई थी. सोमनाथ का आरोप था कि पुलिस सब कुछ जानकर भी कार्रवाई करने से बच रही है.

Advertisement

हालांकि बाद में खिड़की एक्सटेंशन में रहने वाली युगांडा की तीन महिलाओं ने उनसे जबरन देह व्यापार कराए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप है कि स्थानीय ड्रग और सेक्स रैकेट के माफिया ने उन्हें बंधक बनाया, उनका पासपोर्ट और जरूरी कागजात छीन लिए और देह व्यापार में धकेला. इन महिलाओं ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों की मदद से दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इन्होंने दिल्ली सरकार से अपनी जान बचाने और सुरक्षित अपने देश पहुंचाने की गुहार लगाई थी.

Advertisement
Advertisement