अफ्रीकी महिलाओं के घरों पर आधी रात में छापेमारी मामले में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर शिकंजा कसने लगा है. मामले की जांच कर रहे जस्टिस गर्ग आयोग ने सोमनाथ भारती को आरोपी माना है. दिल्ली के गृह विभाग ने एफआईआर में भारती का नाम शामिल करने को लेकर कानून एवं न्याय विभाग से राय मांगी है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि गृह विभाग ने कानून एवं न्याय विभाग से पूछा कि क्या मामले को लेकर नई एफआईआर दर्ज करने की या मौजूदा एफआईआर में भारती का नाम शामिल करने की जरूरत है. उम्मीद है कि कानून विभाग इस मामले में एक-दो दिन में अपनी सलाह दे देगा जिसके बाद गृह विभाग मंजूरी के लिए उप राज्यपाल को भेजेगा.
उपराज्पाल नजीब जंग ने जनवरी महीने में हुई इस घटना को लेकर न्यायिक जांच के आदेश दिए थे. जांच आयोग ने भारती को जाति और धर्म के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देने, हंगामा करने और महिलाओं की इज्जत से खिलवाड़ करने सहित कई आरोप लगाए हैं. भारती पर दक्षिण दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन इलाके में आधी रात में कुछ अफ्रीकी महिलाओं के घरों पर छापेमारी में स्थानीय लोगों के एक समूह का नेतृत्व करने का आरोप है.