दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने एक बार फिर आपत्तिजनक बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस दिल्ली सरकार के हाथ में हो तो आधी रात को भी खूबसूरत औरतें सुरक्षित बाहर घूम सकती हैं.
I request media friends not to twist my statement: I have said "beautiful women laden with jewelries can travel... http://t.co/BaqxFRW7Hx
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) August 3, 2015
हालांकि अपने बयान पर बवाल शुरू होते हुए उन्होंने ट्वीट करके सफाई दी कि उनकी बातों को तोड़ा-मरोड़ा न जाए. भारती ने कहा कि हम महिलाओं को दिल्ली में पूरा सिक्योरिटी कवर उपलब्ध कराएंगे. बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने इसे बड़ा आपत्तिजनक बयान बताया तो कांग्रेस ने भी भारती की इस बयान के लिए जमकर आलोचना की. दिल्ली कांग्रेस की प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि यह महिलाओं के लिए आपत्तिजनक बयान है, लेकिन इससे हैरानी हुई क्योंकि भारती ने कानून मंत्री रहते कानून तोड़ा था.