आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की ओर से मानहानि से जुड़े एक मामले में अर्जी दाखिल की गई. अर्जी को दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दिया है. मामला पिछले साल का है जब एक लाइव चर्चा के दौरान सोमनाथ भारती ने एक महिला एंकर से शो के दौरान ही बदतमीजी की और एंकर के लिए अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके बाद महिला एंकर ने सोमनाथ भारती पर मानहानि का मुकदमा दाखिल कर दिया था.
महिला एंकर की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने सोमनाथ भारती पर एक एफआईआर दर्ज की थी. कोर्ट में दाखिल अर्जी पर भारती की तरफ से कहा गया था कि दिल्ली में चल रहे मानहानि के मामले की सुनवाई को तब तक के लिए टाल दिया जाए जब तक कि नोएडा में चल रहे मुकदमे पर फैसला ना हो जाए. नोएडा में पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे में जांच पूरी होने के बाद यह मामला भी फिलहाल कोर्ट में सुना जा रहा है. ऐसे में सोमनाथ भारती की तरफ से कोर्ट को कहा गया था कि अपराधिक मुकदमे में फैसला आने के बाद ही मानहानि के मामले की दिल्ली में सुनवाई हो.
लेकिन दिल्ली की कोर्ट ने सोमनाथ भारती को कोई राहत न देते हुए मानहानि के मुकदमे को जारी रखने का फरमान सुनाया है. सोमनाथ भारती ने मीडिया में साफ किया कि वह इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे.
Learnt that court of Sh Samar Vishal, ld ACMM has refused to stay proceedings in defamation case which I had demanded in view of parallel criminal proceeding vide FIR lodged with Noida police.I will challenge this order n file counter defamation against the complainant n channel.
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) July 24, 2019
मानहानि केस मामले में सोमनाथ भारती को कोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है. महिला एंकर का आरोप है कि सोमनाथ ने नवंबर 2018 में एक शो के दौरान फोन पर उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उनके पेशे पर अंगुली उठाते हुए उनका अपमान किया था.
महिला एंकर द्वारा कोर्ट में दर्ज करवाए गए अपने बयान में कहा गया है कि 20 नवंबर 2018 को एक शो के दौरान उन्होंने फोन पर जनहित से जुड़ा एक सवाल सोमनाथ भारती से पूछा था, लेकिन सवाल का जवाब देने के बजाय सोमनाथ भारती ने उनके लिए बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
महिला एंकर ने कोर्ट को बताया कि भारती ने कहा कि वह भाजपा की दलाल हैं और दलाली करती हैं. इस घटना को सभी चैनल पर लाइव देख रहे थे. महिला एंकर ने कोर्ट को बताया कि उनसे कई लोगों ने फोन करके इस बारे में पूछा. यहां तक कि उनकी सोसाइटी में रहने वाले एक शख्स ने कहा कि उनकी काफी बेइज्जती हुई है और वे टीवी एंकर की नौकरी ही क्यों करती हैं.