दिल्ली सरकार के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के मुश्किलें बढ़ गई हैं. छापामारी मामले में युगांडा की लड़कियों ने साकेत कोर्ट में उनके खिलाफ बयान दर्ज कराया है. कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ AAP के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने भी सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग कर दी है.
युगांडा की लड़कियों ने सोमनाथ भारती पर जबरन गाड़ी में बैठाकर मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने भारती को पहचानने का भी दावा किया है. लड़कियों ने मजिस्ट्रेट के सामने कहा है कि उन्होंने टीवी पर चल रही खबरों और न्यूजपेपर्स के जरिये सोमनाथ भारती को पहचान लिया.
'दिल्ली पुलिस ने हमें बचाया'
लड़की ने कहा, 'हम पर बुधवार (बीते) की रात भारतीयों ने हमला किया गया.
सोमनाथ भारती उनकी अगुवाई कर रहे थे. हमें मारा-पीटा गया, उनके हाथों में डंडे
थे. उन्होंने कहा कि हम यह देश छोड़कर चले जाएं वरना वो हम सभी को एक-एक
करके मार देंगे.'
ऐसा दावा करने वाली लड़की ने कहा कि उसने टेलीविजन पर सोमनाथ भारती की
तस्वीर देखकर उन्हें पहचान लिया. लड़की के बयान में यह भी शामिल था, 'दिल्ली
पुलिस समय पर आई और हमें भीड़ से बचाया.'
लड़कियों ने पूरे मामले में जिस तरह से नस्लभेदी टिप्पणी का गंभीर आरोप लगाया है, मामला काफी गंभीर हो सकता है क्योंकि नस्लभेद टिप्पणी का केस गैरजमानती धाराओं में दर्ज हो सकता है. हालांकि फिलहाल इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
नैतिक आधार पर पद छोड़ना चाहिए मंत्री को: महिला आयोग
सोमनाथ भारती के इस्तीफे की मांग जोर
पकड़ने लगी है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि सोमनाथ भारती को
नैतिक आधार पर खुद ही पद छोड़ देना चाहिए, वरना मुख्यमंत्री को उनसे इस्तीफा
मांगना चाहिए. ममता शर्मा ने कहा, 'उन्हें महिलाओं के साथ ऐसी हरकत करने का
अधिकार नहीं है'. कांग्रेस की ओर से रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि सोमनाथ भारती
ने आपत्तिजनक शब्द कहे और विदेशी महिलाओं ने उनके खिलाफ शिकायत की है,
इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
दिल्ली महिला आयोग ने भी सोमनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने बताया कि उनकी ओर से समन किए जाने के बाद भी सोमनाथ हाजिर नहीं हुए. उन्हें शुक्रवार को आयोग के सामने पेश होने के लिए एक और नोटिस भेजा जा रहा है. बरखा शुक्ला ने केरल की नर्सों पर कथित आपत्तिजनक कमेंट के मामले में AAP नेता कुमार विश्वास के खिलाफ भी कार्रवाई हो. उन्होंने नर्सों से अपील की कि वे एकजुट हों और कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएं.
लक्ष्मीनगर से बागी AAP विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है और अपने मंत्री को बचाना चाह रही है. यह आप का दोगला चरित्र है. अब जबकि मामले में AAP मंत्री की भूमिका साफ हो चुकी हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.