scorecardresearch
 

DCW में सास-बहू ड्रामा, बहू को मनाने पहुंची सोमनाथ भारती की मां

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और 'आप' विधायक सोमनाथ भारती और उनकी पत्नी लिपिका के मामले में सोमवार को सास-बहू सीरियल सा माहौल रहा. लिपिका ने जहां महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने पति पर एक बार गंभीर आरोप लगाए, वहीं कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले सोमनाथ भारती की मां बरखा सिंह से मिलने पहुंची. विधायक की मां ने कहा कि वह अपनी बहू को लेने आई हैं और खुद वृद्धा आश्रम में रहने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
बरखा सिंह और लिपिका मित्रा
बरखा सिंह और लिपिका मित्रा

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और 'आप' विधायक सोमनाथ भारती और उनकी पत्नी लिपिका के मामले में सोमवार को सास-बहू सीरियल सा माहौल रहा. लिपिका ने जहां महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने पति पर एक बार गंभीर आरोप लगाए, वहीं कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले सोमनाथ भारती की मां बरखा सिंह से मिलने पहुंची. विधायक की मां ने कहा कि वह अपनी बहू को लेने आई हैं और खुद वृद्धा आश्रम में रहने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

सोमनाथ की मां ने कहा कि उन्हें बहू से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने महिला आयोग में कहा, 'मैं अपने बेटे के लिए बलिदान देने को तैयार हूं. मैं हर संभव कोशि‍श करूंगी और कहीं भी रहने के लिए तैयार हूं. मैं चाहती हूं कि मेरी बहू मेरे घर में रहे, इसके अलावा मुझे आरोपों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.'

'मुझे घर में घुसने से रोका था'
दूसरी ओर, अपने पति पर घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाने वाली लिपिका मित्रा ने एक बार फिर कहा कि सोमनाथ उन पर काटने के कुत्ता छोड़कर देखते रहते थे. बरखा सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लिपिका ने कहा, 'वह मुझसे कह रहे हैं कि मैं उनकी मां के साथ रहना नहीं चाहती, जबकि सच्चाई यह है कि 2011 में जब मैं अपने पांच महीने के बच्चे के साथ उनके घर गई थी तो उन्होंने ही मुझे घर में घुसने नहीं दिया था.'

Advertisement

लिपिका ने कहा कि सोमनाथ भारती बहुत तेज-तर्रार इंसान हैं और वह बातों को घुमाना बखूबी जानते हैं. लिपिका ने कहा कि सोमनाथ भारती उन पर समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं.

सोमनाथ ने लिया ट्विटर का सहारा
इन सब से इतर, अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में सोमनाथ भारती ने ट्विटर पर आरोपों की झड़ी लगाई है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह को निशाना बनाते हुए सोमनाथ ने पांच सवाल दागे हैं. उन्होंने लिखा, 'मैं बरखा सिंह से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली महिला आयोग परिवार को तोड़ने के लिए है या जोड़ने के लिए? क्या बरखा सिंह को दोनों बच्चों के भविष्य की जरा भी चिंता है? क्या बरखा सिंह बच्चों का पिता से दूर करना चाहती हैं?'

हालांकि, सवालों और विवादों के बीच एक अन्य ट्वीट में सोमनाथ भारती ने पत्नी के प्रति प्रेम को जाहिर करते हुए लिखा है कि वह पुडुचेरी जा रहे हैं. काश! लिपिका उनके साथ होती. लिपिका को समुद्र तट बहुत पसंद है.

 

Advertisement
Advertisement