scorecardresearch
 

दिल्‍ली में लागू हुई फूड सिक्‍योरिटी स्कीम, अब मिलेगा सस्‍ता अनाज

कांग्रेस ने अपने सियासी ख्वाब को पूरा करने के लिए मंगलवार को फूड सिक्योरिटी स्कीम को लॉन्‍च कर दिया. सोनिया गांधी ने तालकटोरा स्टेडियम में कुछ महिलाओं को फूड स्कीम के कार्ड बांटे, साथ में पांच किलो अनाज भी दिया.

Advertisement
X
फूड सिक्योरिटी लॉन्‍च
फूड सिक्योरिटी लॉन्‍च

कांग्रेस ने अपने सियासी ख्वाब को पूरा करने के लिए मंगलवार को फूड सिक्योरिटी स्कीम को लॉन्‍च कर दिया. सोनिया गांधी ने तालकटोरा स्टेडियम में कुछ महिलाओं को फूड स्कीम के कार्ड बांटे, साथ में पांच किलो अनाज भी दिया.

Advertisement

इस तरह दिल्ली में आज से फूड सिक्योरिटी स्कीम लागू हो गई है. इसके पहले चरण में 1 सितम्बर से 32 लाख लोगों को सस्ता अनाज मिलेगा. इस योजना के पूरी तरह लागू होने पर 73 लाख लोगों को फायदा होगा. इस स्कीम के तहत पहले अंत्योदय कार्ड होल्डर, बीपीएल कार्ड होल्डर, रिसेटलमेंट कॉलोनी और झुग्गी कार्ड होल्डरों को फायदा मिलेगा. योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा. बाद में स्कीम के लिए अलग से स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे.

अंत्योदय कार्ड धारकों के करीब एक लाख परिवारों और पांच लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा. बीपीएल कार्ड धारकों के करीब 2 लाख 62 हजार परिवारों और साढ़े बारह लाख लोगों से ज्यादा को इसका फायदा मिलेगा. रिसेटलमेंट कॉलोनी के करीब 1 लाख 15 हजार परिवारों और पौने 13 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा. वहीं झुग्गी कार्ड धारकों के करीब 40 हजरा परिवार और तकरीबन दो लाख लोगों तक इसका फायदा पहुंचेगा.

Advertisement

लेकिन इस स्कीम में फायदे का सौदा आंकड़ों की चासनी में लपेटा गया है ताकि वोटों की फसल काटी जा सके. अंत्योदय कार्ड धारकों को जहां पहले 35 किलोग्राम राशन हर महीने मिल रहा था, उन्हें फूड सिक्‍योरिटी स्कीम लागू होने के बाद भी उतना ही राशन मिलेगा, यानी इन्हें कोई  फायदा नहीं होने वाला.

अब देखिए बीपीएल कार्ड धारकों को जिन्हें पहले 24 किलोग्राम गेहूं और 10 किलोग्राम चावल हर महीने मिलता था अब उन्हें सिर्फ 5 किलोग्राम गेहूं और चावल मिलाकर प्रति सदस्य के हिसाब से मिलेगा. झुग्गी और रिसेटलमेंट कॉलोनी में रहने वालों जहां पहले 25 किलोग्राम गेहूं और 10 किलोग्राम चावल मिलता था, अब उन्हें भी 5 किलोग्राम गेहूं और चावल मिलाकर प्रति सदस्य के हिसाब से हर महीने मिलेगा. वहीं, बीजेपी इन्हीं आंकड़ों के हिसाब से कांग्रेस की इस स्कीम की हवा निकाल रही है. बीजेपी का कहना है कि यह स्कीम गरीबों के साथ धोखा है.

Advertisement
Advertisement