scorecardresearch
 

केजरीवाल रिटर्न्स: AAP को जोड़ने की कवायद तेज, देर रात योगेंद्र के घर नेताओं की बैठक

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बंगलरु से दिल्ली लौटते ही पार्टी में सियासी मंथन शुरू हो गई है. सोमवार देर रात पीएसी से हटाए गए योगेंद्र यादव के घर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष और आशीष खेतान की लंबी बैठक हुई.

Advertisement
X
AAP नेता योगेंद्र यादव
AAP नेता योगेंद्र यादव

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बंगलरु से दिल्ली लौटते ही पार्टी में सियासी मंथन शुरू हो गया है. सोमवार देर रात पीएसी से हटाए गए योगेंद्र यादव के घर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष और आशीष खेतान की लंबी बैठक हुई. समझा जाता है कि इन नेताओं के बीच पार्टी के मौजूदा विवादों पर चर्चा हुई. हालांकि, बैठक से निकलने के बाद नेताओं ने बातचीत का ब्योरा देने से इनकार कर दिया.

Advertisement

करीब ढाई घंटे चली इस बैठक के ब्योरे को AAP नेताओं ने मीडिया से साझा नहीं किया. सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि निष्कर्ष आने तक इंतजार करें. बताया जाता है कि मंगलवार को एक बार फिर ऐसी ही बैठक हो सकती है. बैठक के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट भी किया. विश्वास ने लिखा, 'हम होंगे काययाब'. मंगलवार सुबह संजय सिंह ने इस बाबत एक ट्वीट किया.

दूसरी ओर बैठक के बारे में योगेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी नेताओं के बीच अच्छी बात हुई और बातचीत का सिलसिला अभी जारी रहेगा. योगेंद्र ने कहा कि वह अभी कुछ नहीं कहना चाहेंगे, जब पूरी बात हो जाएगी तो सबकुछ खुद सामने आ जाएगा. पार्टी नेता संजय सिंह ने भी इसी से मिलता-जुलता बयान दिया, वहीं कुमार विश्वास ने कहा कि परिवार के लोग संवाद कर रहे हैं, जैसे ही किसी निर्णय पर पहुंचेंगे बताया जाएगा.

दिलचस्प बात यह भी है कि योगेंद्र यादव के घर बैठक से ठीक पहले AAP नेताओं ने केजरीवाल से भी मुलाकात की थी. सभी स्वास्थ्य लाभ लेकर लौटे केजरीवाल से मुलाकात करने उनके घर कौशांबी पहुंचे.

Advertisement

नरम पड़े योगेंद्र-प्रशांत
केजरीवाल के लौटते ही दिल्ली की सियासत और AAP में अपनी चिट्ठि‍यों से उथल-पुथल मचाने वाले प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव के सुर भी नरम पड़ने लगे हैं. सीएम की वापसी के बाद दोनों ओर से दोस्ती का हाथ बढ़ाया गया है. खबरों के मुताबिक, प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने केजरीवाल एसएमएस किया था और मुलाकात के लिए वक्त मांगा. प्रशांत भूषण ने साफ तौर पर कहा, 'हम सभी मतभेद खत्म करने के लिए केजरीवाल से मुलाकात करना चाहते हैं.'

गौरतलब है‍ कि अरविंद केजरीवाल बंगलुरु के जिंदल नेचुरोपैथी सेंटर से अपनी खांसी और मधुमेह की बीमारी का इलाज करवाकर लौटे हैं. सोमवार रात दिल्ली पहुंचे केजरीवाल सियासी सवालों का जवाब देने से बचते दिखे.

Advertisement
Advertisement