रेल मंत्रालय अपने यात्रियों के लिए रेल रिजर्वेशन को और भी आसान बनाने जा रहा है.
दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए उसने एक नई व्यवस्था की है. इसके तहत अब मेट्रो के स्टेशनों पर भी रेलवे रिजर्वेशन की सुविधा होगी. इसी तरह अब रेलवे स्टेशनों पर मेट्रो टोकन, स्मार्ट कार्ड वगैरह मिला करेंगे.
डीएमआरसी के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि इस बारे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और उत्तर रेल तथा आईआरसीटीसी के अफसरों में बातचीत हो रही है. इसके तहत दिल्ली मेट्रो रेलवे को रिजर्वेशन काउंटर और आईआरसीटीसी को फूड स्टॉल के लिए जगह देगी, जबकि रेलवे स्टेशनों पर बने आईआरसीटीसी के फूड स्टॉल और रिजर्वेशन काउंटरों से मेट्रो टोकन और स्मार्ट कार्ड खरीदे जा सकेंगे.