scorecardresearch
 

Shaheen Bagh: अब शाहीन बाग में चलेगा बुलडोजर! दिल्ली के इन इलाकों से भी अतिक्रमण हटाने की है तैयारी

Shaheen Bagh bulldozer: जहांगीरपुरी के बाद क्या दिल्ली में और भी जगह बुलडोजर चलेगा? साउथ दिल्ली के मेयर ने ऐसा दावा किया है कि आने वाले दिनों में शाहीन बाग, सरिता विहार और कालिंदी कुंज में भी बुलडोजर से एक्शन होगा.

Advertisement
X
दिल्ली के शाहीन बाग में चलेगा बुलडोजर (प्रतीकात्मक फोटो-एपी)
दिल्ली के शाहीन बाग में चलेगा बुलडोजर (प्रतीकात्मक फोटो-एपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर चला था
  • मामला कोर्ट पहुंचा, फिलहाल जहांगीरपुरी में बुलडोजर पर रोक

बुलडोजर के एक्शन की चर्चा के बीच दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सुर्यन ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में शाहीन बाग, सरिता विहार और कालिंदी कुंज में भी बुलडोजर चलेगा क्योंकि यहां लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा किया है.

Advertisement

आजतक से बातचीत में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सुर्यन ने कहा कि शाहीन बाग में सरकारी जगहों पर अतिक्रमण है, सरिता विहार, कालिंदी कुंज में लोगों ने कॉलोनी काट कर अवैध कब्जा किया हुआ है.

मेयर मुकेश सुर्यन ने कहा, 'हम दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहे हैं. दिल्ली में रोहिंग्या व बांग्लादेशियों ने बहुत जगहों पर कब्जा किया हुआ है. शाहीन बाग में सरकारी जगहों पर अतिक्रमण है, सरिता विहार, कालिंदी कुंज में लोगों ने कॉलोनी काट कर अवैध कब्जा किया हुआ है.'

साउथ दिल्ली के मेयर मुकेश सुर्यन ने कहा कि हमने सर्वे किया था. अब रिपोर्ट आ गई है. जितना और जहां अतिक्रमण है अब उस पर वैसे ही कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली सरकार को घेरा

मुकेश सुर्यन ने दिल्ली की AAP सरकार और केंद्र की पिछली कांग्रेस सरकार को भी घेरा है. वह बोले कि पिछले 70 सालों में कांग्रेस और 7 सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कभी दिल्ली वालों को लेकर कुछ नहीं सोचा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकारों ने घुसपैठियों को, बांग्लादेशियों को बसाने का काम किया. लेकिन दिल्ली के नागरिकों की कभी चिंता नहीं की.

मेयर ने कहा कि दिल्ली वाले पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार, उनके विधायक रोहिंग्याओं को पानी पहुंचा रहे हैं. मुकेश ने आगे आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार रोहिंग्या को नाइट शेल्टर्स में बस आ रही है उनको खाना दे रही है.

 

Advertisement
Advertisement