scorecardresearch
 

LED से रोशन होंगी साउथ दिल्ली की सड़कें, लगेंगी 75000 लाइटें

साउथ दिल्ली एमसीडी के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह मोंटी के मुताबिक इस योजना के तहत सभी डार्क स्पॉटस में LED स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी. दिल्ली पुलिस ने साउथ एमसीडी को 2500 से ज्यादा डार्क स्पॉटस की लिस्ट सौंपी है.

Advertisement
X
जगमग होंगी दिल्ली की सड़कें
जगमग होंगी दिल्ली की सड़कें

Advertisement

दक्षिणी दिल्ली के निवासियों के लिए जल्द ही रात को अंधेरी सड़कों की परेशानी दूर होने वाली है. साउथ MCD जल्द ही पूरे इलाके में 75,000 एलईडी लाइटें लगाने की तैयारी में है.

साउथ दिल्ली एमसीडी के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह मोंटी के मुताबिक इस योजना के तहत सभी डार्क स्पॉटस में LED स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी. दिल्ली पुलिस ने साउथ एमसीडी को 2500 से ज्यादा डार्क स्पॉटस की लिस्ट सौंपी है.

मोंटी के मुताबिक एलईडी लाइटें लगाने का काम 15 दिसंबर से शुरू होगा और जनवरी 2017 में पूरा भी कर लिया जाएगा, सभी जगह पुराने सोडियम बल्बों की जगह एलईडी लाइटें लगेंगी, वहीं इलाके की 16000 हाईमास्ट लाइट को बदल कर LED लाइट लगाईं जाएंगी. इस योजना के तहत हर पार्षद को अपने-अपने वार्ड में 100 एलईडी बल्ब लगानें को दिए जाएगें. इन सभी लाइटों के लिए निगम, ऊर्जा मंत्रालय और (एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) ईईसीएल के बीच करार हुआ है.

Advertisement

इस योजना के साथ ही साउथ एमसीडी के दफ्तरों वाली 40 इमारतों पर भी सोलर पैनल लगाने का काम शुरू होगा, इससे इमारत को मुफ्त में बिजली मिलेगी और ज्यादा उत्पादन होने पर बिजली को पावर कंपनियों को भी बेचा जाएगा.

Advertisement
Advertisement