दिल्ली के एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के दोनों हाथों में अब लड्डू होंगे. साउथ एमसीडी ने सोमवार को अपने बजट को अंतिम रूप दे दिया और इसमें एक प्रस्ताव पास किया गया जिसके तहत साउथ एमसीडी के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को 4-4 लड्डू दिए जाएंगे.
छात्रों को ये लड्डू हर 26 जनवरी और 15 अगस्त को दिए जाएंगे. नेता सदन सुभाष आर्य ने बजट को अंतिम रूप देते हुए इसकी जानकारी दी. इसके लिए 1 करोड़ रुपए का बजट भी तय कर दिया गया है. सुभाष आर्य ने बताया कि इससे स्कूली छात्रों में राष्ट्रीयता की भावना बढ़ेगी .
हफ्ते में एक बार मिलेगी खीर
इसके साथ ही मिड डे मील के मेन्यू में भी बदलाव को लेकर बजट में प्रस्ताव पास कर दिया गया. अब साउथ एमसीडी के स्कूलों में हफ्ते में एक बार मि़ड डे मील के मेन्यू में खीर और पूड़ी को शामिल किया जाएगा. इसके लिए साल 2016-17 में 30 लाख तो वहीं साल 2017-18 के लिए 3 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है. साथ ही पार्षदों ने मांग रखी थी कि मिड डे मील के मेन्यू में समय-समय पर बदलाव भी किए जाएं और बच्चों को मिड डे मील में थाली उपलब्ध कराई जाए. इसकी मांग को मानते हुए 1 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है.