राजधानी दिल्ली में अब अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का प्लान तैयार हो गया है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने अगले 10 दिन का रूट मैप तैयार किया है. इसमें दक्षिणी दिल्ली के उन इलाकों की लिस्ट तैयार की गई है, जहां पर बुलडोजर चलाया जाएगा. इसके मुताबिक, 6 मई को ओखला में बुलडोजर से अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया जाएगा. शाहीन बाग में 9 मई को बुलडोजर चलेगा.
20 अप्रैल को दिल्ली के बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) और उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) के मेयर को चिट्ठी लिखी थी. इसमें उन्होंने रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों और असामाजिक तत्वों के अवैध निर्माण को हटाने की मांग की थी.
दक्षिणी दिल्ली के मेयर मुकेश सूर्यन ने एक मीटिंग के बाद बताया था कि सरकारी जमीन, सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण को हटाने का प्लान तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया था कि अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाने से पहले लोगों को नोटिस दिया जाएगा.
अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. इसके मुताबिक, अगले एक हफ्ते में दिल्ली के कई इलाकों में बुलडोजर से अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाया जाएगा. बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए नगर निगम ने अतिरिक्त फोर्स की मांग की है.
ये भी पढ़ें-- रजोकरी से बदरपुर... दिल्ली के 16 गांवों के 50 हजार लोगों के घरों पर क्यों है बुलडोजर चलने का खतरा?
कहां-कहां चलेगा बुलडोजर?
- 4 मईः एमबी रोड पर करणी सिंह शूटिंग रेंज के आसपास.
- 5 मईः कालिंदी कुंज मेन रोड पर कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर पुलिस स्टेशन तक.
- 6 मईः श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी से ओखला रेलवे स्टेशन गांधी कैंप तक.
- 9 मईः शाहीन बाग मेन रोड (जी-ब्लॉक) और जसोला कनल से कालिंदी कुंज पार्क तक.
- 10 मईः न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के गुरुद्वारा रोड पर बौद्ध धर्म मंदिर और उसके आसपास.
- 11 मईः लोधी कॉलोनी के मेहर चंद मार्केट, साईं बाबा मंदिर के पास और जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के आसपास.
- 12 मईः धीरसेन मार्क, इस्कॉन मंदिर रोड, कालका देवी मार्ग और उसके आसपास.
- 13 मईः खड्डा कॉलोनी और उसके आसपास.
ये भी पढ़ें-- 'हैलो, बुलडोजर गैंग से बोल रहा हूं, 10 करोड़ रंगदारी दो वरना', कारोबारी को आया धमकी भरा फोन और फिर...
जहांगीरपुरी में चला था बुलडोजर
हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा हुई थी. शोभा यात्रा के दौरान पत्थरबाजी के बाद दो समुदायों में झड़प हो गई थी. इस हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर बुलडोजर चला था. हालांकि, बाद में इस कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी.