दक्षिणी दिल्ली के बैठकों में महिला मार्शलों की तैनाती होगी जिसकी घोषणा मेयर कमलजीत सेहरावत ने की. ये फैसला बुधवार को हुई बैठक में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच जमकर हंगामे और मारपीट के बाद लिया गया है.
मेयर कमलजीत सेहरावत ने आम आदमी पार्टी के 12 पार्षदों को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया था . आज भी दिनभर निगम का माहौल गरमाया हुआ था. मेयर कमलजीत सेहरावात के मुताबिक, 'जब महिला पार्षद सदन की बैठक में हंगामा करती हैं तो उन्हें रोकने के लिए हमारे पास महिला मार्शल नहीं थीं. सदन की बैठक में लगातार हंगामा कर रही आप की महिला पार्षद को रोकने के लिए बीजेपी की महिला पार्षद को आगे आना पड़ रहा था जिसके बाद अब ये निर्णय लिया गया है कि सदन में महिला पार्षद की भी तैनाती हो ताकि हंगामा करने वाली महिला पार्षदों को सदन से बाहर निकाला जा सके. डीएमसी के एक्ट 79 में इसका प्रावधान भी है.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भाजपा पार्षदों पर मारपीट का आरोप लगाया है. आरोप है कि मारपीट की वजह से आम आदमी पार्टी की एक पार्षद के हाथ की हड्डी टूट गई है, आप ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में भी की थी. पुलिस ने मेयर कमलजीत सेहरावत से बात कर हाउस मीटिंग के फुटेज और सीसीटीवी फुटेज मांगे थे जिसे आज पुलिस को सौंपने की बात कही जा रही थी.
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों के रवैये पर सवाल उठाया. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर कमलजीत सेहरावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी बोल देती है लेकिन कैमरा झूठ नहीं बोलता है साथ ही आप पार्षद के हड्डी टूटने के आरोप को संदिग्ध बताया.
वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से बीजेपी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पार्षद बीजेपी के भ्रष्टाचार को उजागर करने की कोशिश करते है तो जवाब देने की बजाय उनके साथ मारपीट की जाती है.