बिहारवासियों के खास पर्व छठ को लेकर दक्षिण दिल्ली में बड़ी घोषणा हुई है. दरअसल, दक्षिणी दिल्ली के महापौर मुकेश सूर्यान ने बताया कि छठ के लिए हर वार्ड में 40 हजार रुपये तक खर्च करने की व्यवस्था की गई है. इसमें से एक छठ घाट पर 20 हजार रुपये तक खर्च किये जा सकेंगे और एक वार्ड में अधिकतम दो छठ घाटों पर नगर निगम यह राशि खर्च कर सकेगा. नगर निगम के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा छठ घाटों पर इस बजट के जरिये व्यवस्था की जायेगी.
बता दें कि इधर, छठ को लेकर हाल ही में डीडीएमए ने अलग आदेश जारी कर दिया है, जिससे बवाल मचा हुआ है. आदेश में कहा गया है कि- यमुना किनारे छठ नहीं मना सकेंगे. आम आदमी पार्टी इस आदेश का विरोध कर रही है.
आप के विधायक संजीव झा ने कहा कि- 'DDMA के आदेश में ये कहा गया है कि यमुना किनारे छठ नहीं मनाया जाएगा. बड़ी संख्या में पूर्वांचलवासी यमुना किनारे छठी मैया की पूजा करते हैं, एलजी साहब से आग्रह है कि इस आदेश को तुरंत वापस लें और अपने अधिकारियों को निर्देश देकर यमुना किनारे भी छठ पूजा की तैयारियां शुरू कराएं.'
आदेश में यमुना पर छठ की मनाही के अलावा और भी बातें है. इसमें ये भी कहा गया है कि चिन्हित साइट पर ही श्रद्धालु पूजा से जुड़े सामान प्रवाहित कर सकेंगे जिसे इकट्ठा करने और डिस्पोल की जिम्मेदारी सम्बंधित नगर निगम और अन्य एजेंसी की होगी.