scorecardresearch
 

दिल्लीः भारी बारिश के बाद प्रह्लादपुर अंडरपास में जलजमाव, डूबने से एक की मौत

दक्षिणी दिल्ली के प्रह्लादपुर अंडरपास में बारिश के बाद पानी जमा हो गया. इसमें डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

Advertisement
X
दिल्ली की सड़कों पर कई जगह हुआ जलजमाव (फोटोः पीटीआई)
दिल्ली की सड़कों पर कई जगह हुआ जलजमाव (फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीती रात करीब 10 बजे की घटना
  • मृतक की नहीं हो सकी है शिनाख्त

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार की शाम हुई बारिश जानलेवा साबित हुई. कुछ देर हुई झमाझम बारिश ने अंडरपास के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी. दक्षिणी दिल्ली के प्रह्लादपुर अंडरपास में जलजमाव हो गया. प्रह्लादपुर अंडरपास में जमा पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना देर रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है.

Advertisement

पानी में डूबे व्यक्ति को निकालने में रेस्क्यू टीम को घंटो मशक्कत करनी पड़ी. गौरतलब है कि प्रह्लादपुर अंडरपास में बारिश के कारण जलजमाव की समस्या पुरानी है. 30 मई की शाम हुई बारिश के बाद भी इस अंडरपास में पानी जमा हो गया था. रात करीब 10 बजे एक व्यक्ति पैदल ही अंडरपास से उस तरफ जा रहा था कि बीच में ही डूबने लगा.

काफी देर तक जब वह नजर नहीं आया तब आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. फायर ब्रिगेड को पानी अधिक होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. बाद में मौके पर रेस्क्यू के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को बुलाना पड़ा.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस पूरी प्रक्रिया में करीब दो घंटे का समय लग गया. घंटों की मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने पानी में डूबे व्यक्ति को बाहर निकाला और उसे तुरंत एम्स हॉस्पिटल भेज दिया. एम्स के डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. इस घटना के बाद दिल्ली सरकार और एमसीडी पर सवाल उठ रहे हैं.

(रिपोर्ट- अमरदीप शुक्ला)

 

Advertisement
Advertisement