देश की राजधानी दिल्ली में बीच सड़क पर दिन दहाड़े एक युवक की पिटाई की गई. बताया जा रहा है कि हमलावरों में कुछ पुलिस की वर्दी में थे और कार में बैठे युवक को तब तक पीटते रहे, जब तक वह अधमरा नहीं हो गया. साथ ही रॉड और डंडों से उसके गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई. बीच सड़क पर काफी देर तक युवक को हमलावर मारते रहे, लेकिन पुलिस की वर्दी देख डर के मारे किसी भी आदमी ने बीच बचाव की कोशिश नहीं की.
राजधानी दिल्ली में आखिर क्या हो गया है? क्या ये अपराधी थे या सच में दिल्ली पुलिस के जवान. हमलावर चाहे कोई भी हों, जिस कदर अकेले युवक को कार में बुरी तरह से मार रहे हैं, यह घटना शर्मनाक है. अगर यह सच में दिल्ली पुलिस के जवान हैं, तो दिल्ली पुलिस को इस घटना के बाद शर्म करनी चाहिए.
मगर, यदि दिल्ली पुलिस की वर्दी में ये गुंडे हैं, तो दिल्ली पुलिस को और सावधान होने की जरूरत है. हमलावरों की पिटाई के बाद अधमरी हादत में पीड़ित युवक सचिन को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.
कार टकराने के बाद बढ़ा विवाद
29 दिसंबर को सचिन अपने घर छतरपुर से कार का काम कराने के लिए मंगलापुरी जा रहा था. इस रास्ते पर सचिन की गाड़ी के आगे एक सिलेरियो कार में थोड़ी टक्कर हो गई. इसके बाद से कार सवार गाड़ी से उतरकर सचिन को पीटने लगे. वहीं, बाइक से आए कुछ और हमलावरों ने भी सचिन को तब तक पीटा, जब तक वह अधमारा नहीं हो गया.
बुरी तरह से पीटे जाने के बाद जब सचिन बेहोश हो गया, तब सारे हमलावर वहां से भाग गए. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कुछ लोग पुलिस की वर्दी में और कुछ लोग सादे कपड़ों में कार में बैठे सचिन की पिटाई कर रहे हैं.
किसी ने सचिन के परिजन को किया फोन
इस घटना के बाद किसी ने सचिन के परिजन को कॉल किया. उसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और दोपहर लगभग 1:00 बजे दिल्ली पुलिस को कॉल किया. सचिन की हालत बेहद गंभीर थी. लिहाजा बिना देर किए पीसीआर की गाड़ी उसे एम्स ट्रामा सेंटर लेकर आई. वहां पर उसे अस्पताल के रेड जोन में रखा गया है. वह बयान देने की स्थिति नहीं है.
परिवार में एकलौता कमाने वाला है सचिन
सचिन अपने परिवार का इकलौता सहारा है. उसके बड़े भाई की मौत पहले ही हो गई है. बड़े भाई के दो बच्चे हैं और सचिन के भी दो बच्चे हैं. साथ ही मां भी रहती है. पूरा परिवार छतरपुर में रहता है. सचिन कार के सेल परचेज का काम कर परिवार को पालता है. इस घटना के बाद सचिन जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. उसके पूरे परिवार पर पहाड़ टूट गया है.
पुलिस खंगाल रही है रास्ते के सीसीटीवी फुटेज
दोपहर को हुई इस घटना के बाद शाम तक दिल्ली पुलिस के तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया. परिवार का आरोप है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि हमलावर दिल्ली पुलिस के लोग हों और पुलिस उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है. बहरहाल, इस पूरे मामले पर दक्षिणी दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी जांच कर रहे हैं. हमलावर मौके से फरार हो गए थे, लिहाजा रास्ते के सभी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. हालांकि, डीसीपी साउथ चंदन चौधरी का कहना है की सभी जब पकड़े जाएंगे, तब साफ होगा की कोई पुलिस में है या नही।
इनपुट- अमरदीप कुमार