scorecardresearch
 

शोरूम के एक करोड़ लेकर फरार हुआ कैशियर, पत्नी को कराई जमकर शॉपिंग और फिर...

दिल्ली में एक शोरूम के मालिक का एक करोड़ रुपये लेकर भागने के आरोप में पुलिस ने कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है. दुकान का एक करोड़ रुपये उसे बैंक में जमा करवाने के लिए दिया गया था लेकिन वो इन पैसों को लेकर फरार हो गया. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया.

Advertisement
X

दक्षिणी दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन इलाके में पुलिस ने कारोबारी महिला से एक करोड़ रुपये लेकर फरार होने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला को भी हिरासत में लिया है.

Advertisement

पुलिस ने उनके कब्जे से ठगी की रकम में से 93.46 लाख रुपये भी बरामद कर लिए है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता गुड़गांव की रहने वाली थी, और साउथ एक्सटेंशन में उसकी कपड़े की दुकान है. गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से एक ऋषभ है, जो उसकी दुकान पर कैशियर के रूप में काम करता था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली के उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि, 'मंगलवार को, हमेशा की तरह, ऋषभ ने 1 करोड़ रुपये कैश लिए और उसे डिफेंस कॉलोनी के एक बैंक में जमा कराने निकला. हालांकि इसके बाद उसका फोन स्वीच ऑफ आने लगा. दुकान की मालिक (महिला) ने उससे संपर्क करने और उसका पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.'

इसके बाद महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत की जिसके बाद जांच शुरू की गई. पुलिस ने अपनी जांच के तहत अपराध स्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया. डीसीपी ने कहा, जांच से पता चला कि ऋषभ पैसे लेकर स्कूटर पर भाग गया था और सरिता विहार और नेहरू प्लेस की तरफ गया था. उन्होंने कहा, 'यह भी पता चला कि वह अपना मोबाइल फोन बंद करने से पहले सचिन नाम के अपने दोस्त के संपर्क में था.'

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने सचिन को हिरासत में लिया. उसने शुरू में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही वो टूट गया और उसने बताया कि ऋषभ और उसकी पत्नी देहरादून में थे और खर्च के लिए लूटी गई रकम से से ढाई लाख रुपये निकाल लिए थे.

डीसीपी चौहान ने कहा, 'बाकी कैश उसने पुल प्रह्लादपुर इलाके में अपने चाचा के पास रख दिया था. एक टीम ने उसके चाचा के घर पर छापा मारा और वहां से 91.19 लाख रुपये बरामद किये. लेकिन ऋषभ वहां नहीं मिला था.

पुलिस को बुधवार और गुरुवार की रात को उस वक्त ऋषभ को लेकर एक अहम सुराग मिला, जब उसने अपनी पत्नी का मोबाइल फोन ऑन किया और इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से सचिन से संपर्क किया. उसने अपने दोस्त को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ देहरादून से लौट रहा है और ट्रेन से गुजरात जाएगा. 

ऋषभ ने सचिन को बाकी नकदी के साथ निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर मिलने के लिए कहा. अधिकारी ने कहा, 'ऋषभ और उसकी पत्नी दोनों को स्टेशन से पकड़ लिया गया.' ठगी के इस मामले में 26 साल के ऋषभ, 25 साल के सचिन और 36 साल के आकाश, तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ऋषभ की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Advertisement

पूछताछ करने पर ऋषभ ने खुलासा किया कि, 'डिफेंस कॉलोनी के एक बैंक में दुकान का करीब 2-3 लाख रुपये नकद जमा करता था. उस दिन राशि काफी थी क्योंकि इसे कुछ दिनों से जमा नहीं किया गया था, इसलिए बड़ी रकम देखकर वह लालची हो गया और कैश लेकर भागने की योजना बनाई."

Live TV

Advertisement
Advertisement