राजधानी दिल्ली में बीते 5 महीने से जारी सीलिंग के बीच साउथ एमसीडी ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एमसीडी स्टाफ की छुट्टी होने के बावजूद रविवार को साउथ एमसीडी के चारों ज़ोन में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई.
इस दौरान सड़कों के दोनों ओर से विक्रेता और अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया और लगभग 70 वाहन जब्त किए गए. इसके अलावा 20 झुग्गियों को भी गिराया गया. वेस्ट जोन मे लगने वाली फ्रूट मार्किट को पूरी तरह से हटा दिया गया तो वहीं नजफगढ़ जोन में लगभग तीन एकड़ अतिक्रमित भूमि मुक्त कराई गई.
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई साउथ ज़ोन में भी चली. साउथ ज़ोन के हरसुख मार्ग ग्रीन पार्क, बलबार सक्सेना मार्ग, हौज खास के ए ब्लॉक, इग्नू रोड, छत्तरपुर मेट्रो स्टेशन और अंधेरिया मोड़ के पास सीडीआर रोड से बाबा नागपाल रोड, एमबी रोड साकेत और महरौली में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई . सेंट्रल ज़ोन में निज़ामुद्दीन इलाके में नीला गुंबद से आश्रम चौक और आश्रम चौक से अली विहार मोड़ की लाल बत्ती तक अतिक्रमण हटाया गया.
वेस्ट जोन में भी सुभाष नगर से बेरी वाला बाग और राजौरी गार्डन से सुभाष नगर के बीच एक्शन लिया गया. अतिक्रमण हटाने के अलावा यहां 43 चौपहिया वाहन और 17 दोपहिया वाहन जब्त किए गए.