scorecardresearch
 

मुंबई हादसे से जागी साउथ MCD, रेस्टोरेंट मालिकों को देनी होगी सुरक्षा की गारंटी

जांच सूची के आधार पर ये दल पर्याप्त संख्या में वहां आग बुझाने के उपकरण, चेतावनी अलार्म, पानी के नल, आपात निकास और सीढ़ियों का विशेष ध्यान रखेंगे. होटलों, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल मालिकों को ये लिखकर देना होगा कि उनके यहां समुचित सुरक्षा व्यवस्था है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

मुंबई में दो दिन पहले हुए कमल मिल हादसे के बाद दिल्ली निगर निगम ने इससे सबक लेते हुए कदम उठाने की बात कही है. जिससे नए साल के जश्न के दौरान हादसा होने से रोका जा सके और जानमाल का नुकसान ना हो.

दरअसल, साउथ एमसीडी के अधिकारियों ने शनिवार को बैठक की, जिसमें नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह के सिलसिले में आग की घटनाओं में बचाव के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा हुए. साउथ एमसीडी के तहत आने वाले इलाकों में रेस्टोरेंट और बैंक्वट हॉल पर खास ध्यान रखा जाएगा.

बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वो वार्ड स्तर पर बड़े और लघु रेस्तराओं, बैंक्वट हॉल और इमारतों की जांच के लिए अल-अलग दल गठित करें. जिससे ये पता लगाया जा सके कि आग लगने की स्थिति में इन स्थानों में नुकसान से बचाव के सभी सुरक्षा उपाय मौजूद हैं या नहीं. जांच सूची के आधार पर ये दल पर्याप्त संख्या में वहां आग बुझाने के उपकरण, चेतावनी अलार्म, पानी के नल, आपात निकास और सीढ़ियों का विशेष ध्यान रखेंगे. होटलों, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल मालिकों को ये लिखकर देना होगा कि उनके यहां समुचित सुरक्षा व्यवस्था है.

Advertisement

इन दलों के अधिकारियों को सभी रेस्तराओं के मालिकों, लाइसेंसधारकों, प्रबंधकों द्वारा किए गए सुरक्षा उपायों की जांच करनी होगी. इन दलों को जांच के लिए एक जांच सूची दी जाएगी. जांच के लिए उन स्थानों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं. जांच में सुरक्षा के लिए खामियां पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों पर तत्काल मुकदमा चलाने और कारण बताओ नोटिस दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. किसी प्रकार की ढील पाए जाने पर उचित धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement