scorecardresearch
 

साउथ MCD का 'स्वच्छता अभियान', केंद्रीय मंत्री ने कूड़ा उठाकर की सफाई

हरदीप पुरी ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और उनसे एक साल में कम से कम 100 घंटे स्वच्छता के लिए काम करने का आह्वान किया.

Advertisement
X
सफाई कर्मचारियों के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह
सफाई कर्मचारियों के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह

Advertisement

दिल्ली में दक्षिण नगर निगम ने रविवार को भीकाजी कामा प्लेस में समग्र स्वच्छता अभियान का आयोजन किया. इसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी शिरकत की.

इस 'स्वच्छता पखवाड़ा' में दिल्ली नगर निगम के तमाम नेता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. केंद्रीय राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सफाई कर्मचारियों के साथ कूड़ा उठाकर श्रमदान किया.

इस मौके पर बच्चों ने मॉडल और नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरुकता संदेश दिया. वहीं हरदीप पुरी ने सड़कों, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों से कूड़ा उठाने के लिये 24 बैटरी चलित मशीनें साउथ एमसीडी को समर्पित कीं. ये मशीनें बिना शोर के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना क्लीनिंग करती हैं और कचरे का निपटान करती हैं.

दिलाई शपथ

हरदीप पुरी ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और उनसे एक साल में कम से कम 100 घंटे स्वच्छता के लिए काम करने का आह्वान किया. हरदीप पुरी ने कहा कि देश के सभी आरडब्लयूए को पत्र लिख कर उनसे जन प्रतिनिधियों का सहयोग लेकर सफाई का काम आगे बढ़ाने को कहा गया है.

Advertisement

साउथ एमसीडी कमिश्नर पीके गोयल ने बताया कि सफाई के काम में मशीनों के इस्तेमाल में वृद्धि की गई है और ज्यादा एफ सी एस टी, सुपर सकर,  मेकेनिकल स्वीपर और एस एल एफ और कंप्रेशर लगाए गए हैं. कमिश्नर ने बताया कि कूड़ा उठाने के बजाय लॉज बनाए गए हैं और इन्हें उप राज्यपाल से मंजूरी मिलने पर लागू किया जाएगा.

आपको बता दें कि इस साल हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में साउथ एमसीडी की रैंकिंग बहुत खराब रही थी और निगम की मानें तो सफाई के क्षेत्र में किए गए कामों से उसकी रैंकिंग सुधारने में मदद मिलेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement