देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों ने हर किसी को परेशान कर रखा है. ऐसे में साउथ एमसीडी ने अपने पार्षदों के लिए सिविक सेंटर में वर्षा जनित बीमारियों की जागरुकता के लिए राष्ट्रीय मच्छरजनित बीमारियों पर नियंत्रण कार्यक्रम चलाया. भारत सरकार और दिल्ली सरकार के सहयोग से यह विशेष आयोजन किया गया.
इस दौरान वहां मौजूद पार्षदों को डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से जुड़ी जानकारियां और उसकी रोकथाम से जुड़ी बातें बताई गईं. कार्यक्रम में अधिकारियों ने इन बीमारियों के लक्षण और इनसे बचाव के उपायों पर जानकारियां दीं. इसके अलावा पार्षदों को यह भी बताया गया कि इन बीमारियों के होने पर क्या करें और क्या ना करें. कार्यक्रम में आए अधिकारियों ने मच्छरों के प्रजनन को रोकने की तकनीक पर विशेष तौर पर जोर दिया. अधिकारियों के मुताबिक मौजूदा वक्त में फॉगिंग करना पर्यावरण के लिए ठीक नहीं है. ऐसे में सिर्फ चुनिंदा जगहों पर ही फॉगिंग की जा सकती है. इस दौरान पार्षदों को बताया गया कि वे अपने-अपने इलाकों में जाकर लोगों को जागरुक करें.
यहां आपको बता दें कि बीते दिनों में दिल्ली के भीतर डेंगू के मामले 1 हजार के पार जा पहुंचे हैं. सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में डेंगू के 240 नए मामले सामने आए. जिसके बाद से कुल मामले बढ़कर 1185 तक पहुंच गए हैं.