scorecardresearch
 

पेंशनरों को साउथ एमसीडी ने दिया दिवाली का तोहफा

दिवाली से ठीक पहले साउथ एमसीडी ने उसके तहत आने वाले पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है. सदन की बैठक में साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत ने वृद्धावस्था पेंशन के भुगतान का फैसला किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

दिवाली से ठीक पहले साउथ एमसीडी ने उसके तहत आने वाले पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है. सदन की बैठक में साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत ने वृद्धावस्था पेंशन के भुगतान का फैसला किया है.

मेयर के मुताबिक साउथ एमसीडी पिछले 6 महीने की बकाया पेंशन का भुगतान करेगी. इसके लिए करीब 35 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत भी कर दी गई है. मेयर के मुताबिक ये पेंशन जनवरी 2017 से लेकर जून 2017 तक की होगी. इस दौरान साउथ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले लगभग 58 हज़ार 241 पेंशनरों को पेंशन दी जाएगी. अधिकारियों ने मेयर के सामने साउथ एमसीडी के सभी ज़ोनों में आने वाले पेंशनरों की सूची सौंपी थी. सूची के मुताबिक सबसे ज़्यादा पेंशनर्स सेंट्रल ज़ोन में हैं. यहां 19 हज़ार 153 पेंशनर हैं. इसके बाद साउथ ज़ोन में 15 हज़ार 393 पेंशनर हैं. इसके बाद नजफगढ़ ज़ोन में 13 हज़ार 221 पेंशनर, तो वहीं सबसे कम 10 हज़ार 474 पेंशनर वेस्ट ज़ोन में हैं.  

Advertisement

डार्क स्पॉट भी होंगे खत्म

साउथ दिल्ली में डार्क स्पॉट के खात्मे को लेकर भी मेयर कमलजीत सहरावत ने मेयर फंड से साउथ एमसीडी के सभी 104 वार्ड के पार्षदों को एलईडी लाइट सेट देने के निर्देश दिए हैं. इसमें एलईडी लाइट्स के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट पोल भी होगी. इसके लिए सभी 104 पार्षदों को उनके वॉर्ड में डार्क स्पॉट चिन्हित करने और वहां एलईडी लाइट के ज़रिए प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कने के निर्देश दिए हैं.  

स्कूलों में लगेंगी आर-ओ पानी की मशीनें

निगम स्कूलों में पीने के पानी की समस्या को देखते हुए मेयर कमलजीत सहरावत ने सभी 104 वार्डों के पार्षदों को मेयर फंड के 10-10 लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया है, ताकि पार्षद उनके वार्ड में बने एमसीडी स्कूलों में आर-ओ मशीनें लगा सकें और स्कूली बच्चों को पीने का साफ पानी मिल सकें.

Advertisement
Advertisement