scorecardresearch
 

एमसीडी चुनाव के लिए 'कसरत', पार्कों में बनेंगे 200 नए जिम

दिल्ली में एमसीडी ने चुनाव पास देखते हुए राजनीति में कुछ नया करने की कवायद शुरू कर दी है. ताजा कदम ये है कि दिल्ली की साउथ एमसीडी ने इलाके में ज्यादा जिम खोलने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है. फिलहाल साउथ एमसीडी के 104 पार्कों में कुल 120 जिम चलाए जा रहे हैं जिसे बड़ी संख्या में लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
X
साउथ एमसीडी के 104 पार्कों में 120 जिम चलाए जा रहे हैं
साउथ एमसीडी के 104 पार्कों में 120 जिम चलाए जा रहे हैं

Advertisement

दिल्ली में एमसीडी ने चुनाव पास देखते हुए राजनीति में कुछ नया करने की कवायद शुरू कर दी है. ताजा कदम ये है कि दिल्ली की साउथ एमसीडी ने इलाके में ज्यादा जिम खोलने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है. फिलहाल साउथ एमसीडी के 104 पार्कों में कुल 120 जिम चलाए जा रहे हैं जिसे बड़ी संख्या में लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

सुबह 5 से 7 और शाम को 6 से 8 पार्कों में जनता की भारी भीड़ जुट रही है. ऐसे में इस लोकप्रिय कदम की ताकत में इजाफा करते हुए एमसीडी ने 200 और नए जिम खोलने का फैसला किया है. बीजेपी के 3 सांसदों ने अपने फंड से एमसीडी की जिम योजना को 10-10 लाख रुपये देने का फैसला किया है, ताकि इलाके में और ज्यादा जिम खुल सकें. साउथ एमसीडी की स्थाई समिति के चेयरमैन शैलेन्द्र मोंटी ने बताया कि पार्क में मौजूद जिम में अभी तक बेसिक मशीन ही लगाई गई हैं, फंड में बढ़ोतरी से इनकी हालत में सुधार होगा.

Advertisement

लोकप्रिय हो रहे इन जिमों के चलते एमसीडी ज्यादा से ज्यादा पार्कों में ज्यादा से ज्यादा जिम खुलवाना चाह रही है. चूंकि ऐसे जिम बनाने के लिए ना तो किसी छत या कमरे की जरूरत पड़ती है और न ही इसमें बिजली का इंतजाम करना पड़ता है. ऐसे में पार्क के एक हिस्से में 100 वर्गमीटर जगह में आराम से ओपन जिम खोले जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement