scorecardresearch
 

धूल हटा कर प्रदूषण से लड़ेगी साउथ एमसीडी

साउथ एमसीडी कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल ने साउथ एमसीडी के तहत आने वाले सेंट्रल जॉन, साउथ जोन, वेस्ट जोन और नजफगढ़ जोन के डीसी को निर्देश दिए हैं कि सड़कों, बाजारों, पार्कों से धूल को साफ करना है.

Advertisement
X
दिल्ली में धुंध
दिल्ली में धुंध

Advertisement

दिल्ली में चारों तरफ स्मॉग और प्रदूषण के बीच इससे निजात पाने की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं. साउथ एमसीडी कमिश्नर ने अब सभी चार जोनों के डीसी को पत्र भेज प्रदूषण से लड़ने के निर्देश जारी किए हैं.

धूल साफ करने के दिए गए निर्देश

साउथ एमसीडी कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल ने साउथ एमसीडी के तहत आने वाले सेंट्रल जॉन, साउथ जोन, वेस्ट जोन और नजफगढ़ जोन के डीसी को निर्देश दिए हैं कि सड़कों, बाजारों, पार्कों से धूल को साफ करना है. इसके साथ ही साउथ दिल्ली में कहीं भी डीजल जनरेटर चलता हुआ पाया गया तो उसे जब्त करने के आदेश भी कमिश्नर ने सभी डीसी को दिए हैं.

बाजारों में पानी का छिड़काव

कमिश्नर ने निर्देश में कहा है कि सभी डीसी उनके तहत आने वाली मार्केट एसोसिएशन से बात करें और सुनिश्चित करें कि बाजारों में और उसके पास की सड़कों पर पानी का छिड़काव हो. इसके अलावा स्वास्थ्य अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वो सड़कों और फुटपाथ पर पानी के छिड़काव के लिए फील्ड वर्करों को तैनात करें.

Advertisement

रोजाना तैयार की जाएगी रिपोर्ट

वहीं हॉर्टिकल्चर विभाग के डायरेक्टर को निर्देश दिए गए हैं कि फील्ड स्टाफ को पार्कों के अंदर और बाहर, सड़कों पर और फुटपाथों पर पानी के छिड़काव के लिए जल्द तैनात करें. कमिश्नर पीके गोयल के मुताबिक पानी के छिड़काव से धूल के कण वातावरण में नहीं जाएंगे, जिससे काफी हद तक प्रदूषण को कम किया जा सकेगा. कमिश्नर के मुताबिक ऐसा करने से धूल जमा नहीं होगी. कमिश्नर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इन सभी कामों की रोजाना रिपोर्ट बनाई जाए और उनके सामने पेश की जाए.

Advertisement
Advertisement