सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरावाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार की जमानत पर फैसला सुरक्षित कर दिया है. अदालत सोमवार को इस पर फैसला सुनाएगी.
कोर्ट ने सुरक्षित किया फैसला
इस मामले को लेकर बहस पूरी हो चुकी है और कोर्ट ने सोमवार तक जमानत पर फैसला सुरक्षित कर दिया. इससे पहले सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने राजेंद्र कुमार की जमानत याचिका को 23 जुलाई तक टाल दिया गया था.
27 जुलाई तक राजेंद्र कुमार को न्यायिक हिरासत
कोर्ट ने 27 जुलाई तक राजेंद्र कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. सीबीआई ने राजेंद्र कुमार सहित पांच लोगों को कथित भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था. इस मामले में कुमार के अलावा केजरीवाल के ऑफिस में उपसचिव तरुण शर्मा, कुमार के करीबी सहयोगी अशोक कुमार और एक निजी कंपनी के मालिक संदीप कुमार गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया था.
राजेंद्र कुमार 1989 बैच के UT कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.