scorecardresearch
 

PHOTOS: बच्चों के लिए खास वैक्सीनेशन सेंटर तैयार, कार्टून और एनिमेशन की थीम का इस्तेमाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में घोषणा कर चुके हैं कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा.

Advertisement
X
दिल्ली में बच्चों के लिए बनाया खास वैक्सीनेशन सेंटर.
दिल्ली में बच्चों के लिए बनाया खास वैक्सीनेशन सेंटर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 जनवरी से बच्चों का वैक्सीनेशन
  • 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगा टीका

देशभर में बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर तरह-तरह के अरेंजमेंट्स और सुविधाएं की जा रही हैं. इसी क्रम में दिल्ली के स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब्स के वैक्सीनेशन सेंटर में भी बच्चों के लिए खास वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. इस वैक्सीनेशन सेंटर की खास बात यह है कि इसे केवल और केवल बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. पूरी तरह से बच्चों के लिए ही डेडीकेटेड रहेगा. इस वैक्सीनेशन सेंटर को एनिमेशन और कार्टून की थीम पर सजाया गया है.

Advertisement

वैक्सीनेशन सेंटर में एंट्री करते ही सबसे पहले एक रजिस्ट्रेशन डेस्क है. डेस्क पर रजिस्ट्रेशन करवाकर एक वेटिंग एरिया बनाया गया है. इस वेटिंग एरिया में करीब 4 से 5 बच्चे अपने वैक्सीन की बारी का इंतजार करेंगे. इसके बाद कोविड-19 वैक्सीनेशन जोन का एक अलग रूम बनाया गया है. इस वैक्सीनेशन जोन को तरह तरह के कार्टूंस और सुपर हीरोस की थीम पर सजाया गया है.

क्योंकि बच्चों को वैक्सीन का टीका लगेगा, इसीलिए कमरे में सिरिंज वाली वैक्सीन रखी गई है. वैक्सीनेशन जोन से बाहर निकलते ही एक खास तरह का वेटिंग एरिया बनाया गया है. वेटिंग एरिया में बच्चों के पढ़ने के लिए किताबें और खेलने के लिए कई तरह के खिलौने भी रखे गए हैं. क्योंकि वैक्सीन 15 से 18 साल के बच्चों के लिए रोल आउट होगी, इसीलिए वहां पर बच्चों की कोर्स बुक का भी इंतजाम किया गया है ताकि बच्चों का समय वेटिंग में बर्बाद न हो.

Advertisement

इस वैक्सीन सेंटर को इस तरह से इसलिए डिजाइन किया गया है तो क्योंकि बच्चे वैक्सीन लगाते वक्त घबराएं न और जल्द से जल्द अपनी सुरक्षा का कवच लगा लें. आपको बता दें कि 1 दिन में इस वैक्सीनेशन सेंटर पर करीब 120 बच्चे आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement