दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के सफर को सुरक्षित रखने के लिए यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस स्टेशन खोला गया है. इस तरह के छह और नए पुलिस स्टेशन मेट्रो के लिए खोले जाने की योजना है.
मेट्रो के इस नए पुलिस स्टेशन का उद्घाटन करने पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि मेट्रो में आए दिन चोरी-लूटपाट जैसी वारदात सामने आ रही थी. ऐसी ही वारदातों को कम करने के लिए मेट्रो पुलिस स्टेशन खोला गया है.
बताते चलें कि दिल्ली की लाइफ लाइन कहे जानी वाली दिल्ली मेट्रो भी आपराधिक गतिविधियों का अड्डा बनती जा रही है. इसी के मद्देनजर अभी तक 8 पुलिस स्टेशन बनाए गए है. इससे मेट्रो में यात्रियों का सफर सुरक्षित सुनिश्चित हो सकेगा.