गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली की सड़कें शुभकामना संदेशों के पोस्टरों से पटी हुई हैं. बीजेपी नेताओं में मोदी को बधाई देने की होड़ लगी हुई है.
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने तो जन्मदिन के बधाई पोस्टर के साथ साथ मोदी के नाम को दिल्ली के चुनाव में इस्तेमाल करने का तरीका भी निकाल लिया है. विजय गोयल ने नया नारा दिया है 'जीतेंगे दिल्ली, जीतेंगे भारत.' ये नारा मोदी को बधाई देते इन तमाम पोस्टरों पर लिखा गया है.
जन्मदिन का तोहफा बेशक मोदी को चार दिन पहले ही मिल गया था, लेकिन बीजेपी नेताओं में अब इस बात की होड़ लगी है कि कौन मोदी के जन्मदिन पर ज्यादा से ज्यादा पोस्टर लगवा कर खुद को मोदी का करीबी साबित कर पाता है.