scorecardresearch
 

दिल्ली-मुंबई हाईवे पर कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार रॉल्स रॉयस फैंटम कार, दो की मौत, Video

22 अगस्त की सुबह करीब साढ़े ग्यारह रॉल्स रॉयल्स फैंटम कार तेज रफ्तार में डीजल कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. तीनों टैंकर में सवार थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

Advertisement
X
दिल्ली मुंबई हाईवे पर भीषण हादसा, तीन की मौत (Screengrab).
दिल्ली मुंबई हाईवे पर भीषण हादसा, तीन की मौत (Screengrab).

दिल्ली-मुंबई हाईवे पर 22 अगस्त की सुबह भयानक सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर कंटेनर में रॉल्स रॉयस फैंटम कार पीछे से जा घुसी. इसके कारण कंटेनर में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. साथी ट्रक ड्राइवर ने कार सवार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, आजमगढ़ के सरायमीर थाने के रसुलपूर गांव के रहने वाले मुनील यादव ने लिखित आवेदन नगीना थाना प्रभारी को दिया है. मुनील ने लिखा है कि वह एप्को इन्फ्राटेक प्राईवेट लिमिटेड में बतोर TM ड्राइवर के पद पर नौकरी करता है. 22 अगस्त को वह गाड़ी नंबर HR 55 AJ 3195 को लेकर कैंप से CH-19000 (KMP) के लिए निकला था.

मेरी गाड़ी के पीछे-पीछे मेरी ही कंपनी के दूसरी गाड़ी (कंटेनर) HR 55 AJ 5879 डीजल टैंकर चल रहा था. इसमें ड्राइवर रामप्रीत पुत्र रामराज ग्राम बेला परसा जिला अंबेडकर नगर, यूपी, कुलदीप पुत्र अशोक सिंह ग्राम महाराजीपुर जिला अयोध्या यूपी और गौतम कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी उजीना जिला नूंह सवार थे.

एक्सीडेंट में गई तीन लोगों की जान (Photo Aajtak).
एक्सीडेंट में गई दो लोगों की जान (Photo Aajtak).

तेज रफ्तार करा टैंकर से टकराई

22 अगस्त की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे हमारी गाड़ियां दिल्ली-मुम्बई हाईवे CH 40900 (L.H.S) के नजदीक थे. तभी पीछे से MH 01 DZ 0001 नंबर की रॉल्स रॉयल्स फैंटम कार तेज रफ्तार में आई और डीजल कंटेनर के आगे वाले पहिए की साइड से टकरा गई. 

Advertisement

शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि कार की टक्कर से टैंकर चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया. कार सवार युवक जैसे ही कार से उतरे उसमें आग लग गई. वहीं, टैंकर सवार लोग उसी में फंसे रह गए. 

देखें वीडियो... 17वें सेकेंड पर बाईं तरफ एक्सीडेंट होता आ रहा है नजर

मौके से फरार हुए कार सवार

कुछ देर में कार सवार युवकों के जानने वाले आ गए और वह सब उनके साथ कार में बैठकर मौके से फरार हो गए. मैं जब घटनास्थल पर पहुंचा तो मैंने टैंकर में फंसे हुए तीनों युवकों को बाहर निकाला. उन्हें एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण दो की मौत हो गई.

मामले में की जा रही आगे की कार्रवाई

ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि कार (MH 01 DZ 0001) के चालक की गलती से यह हादसा हुआ है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. वहीं, इस संबंध में नगीना थाना पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

नूंह एसपी नरेंद्र बिजारनिया के मुताबिक, 14 गाड़ियों का काफिला एक साथ जा रहा था. तभी रॉल्स रॉयस फैंटम कार चालक ने अपने आगे चल रही कार को आगे के ओवरटेक किया. इसके बाद वह आगे चल रहे टैंकर से जा टकराई. हादसा उस वक्त हुआ जब टैंकर चालक यू-टर्न ले रहा था. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और कार सवार युवकों को भी चोट आई है. फैंटम कार भी किसी इंडस्ट्रलिस्ट के नाम पर रजिस्टर्ड है. सभी 14 कार की पहचान कर ली गई है और सभी को नोटिस भेजा जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement