अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का विस्तार करते हुये विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने सोमवार को दुबई और मालदीव के लिये प्रतिदिन तीन नयी विमान सेवाओं की घोषणा की.
मालदीव की राजधानी माले के लिये स्पाइसजेट अब कोच्चि से भी एक उड़ान सेवा प्रदान करेगी. वहीं दो अन्य उड़ान कोच्चि से दुबई और दुबई से अहमदाबाद के लिये हैं.
फिलहाल कंपनी दिल्ली और मुंबई से दुबई के लिये सेवा देती है पर अब कोच्चि और अहमदाबाद को भी जोड़ दिया है.