scorecardresearch
 

दिल्ली: नवरात्रि में बंद रहेगा कालकाजी मंदिर, भीड़ से बचने के लिए लिया गया फैसला

दिल्ली का कालकाजी मंदिर कोरोना के कारण नवरात्रि के दिनों में भी बंद रहेगा. नवरात्रि में आने वाली भक्तों की भीड़ के मद्देनजर मंदिर बंद करने का फैसला लिया गया है. हालांकि, सरकार की गाइडलाइन के तहत मंदिर अब तक खुला था. बता दें कि नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है.

Advertisement
X
नवरात्रि के दौरान भक्तों के लिए बंद रहेगा कालकाजी मंदिर
नवरात्रि के दौरान भक्तों के लिए बंद रहेगा कालकाजी मंदिर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवरात्रि में बंद रहेगा कालकाजी का मंदिर
  • भीड़ के मद्देनजर मंदिर बंद करने का फैसला
  • 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि

दिल्ली का कालकाजी मंदिर कोरोना के कारण नवरात्रि के दिनों में भी बंद रहेगा. नवरात्रि में आने वाली भक्तों की भीड़ के मद्देनजर मंदिर बंद करने का फैसला लिया गया है. हालांकि, सरकार की गाइडलाइन के तहत मंदिर अब तक खुला था. बता दें कि नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं.

Advertisement

मंदिर प्रशासन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि आज स्थानीय प्रशासन के साथ मंदिर के पुजारियों की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी के विकराल रूप को ध्यान में रखते हुए मंदिर को बंद रखा जाए. नवरात्रि के अवसर पर कालकाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ होती है. ऐसे में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को फॉलो करना जटिल कार्य है. इसलिए मंदिर को आम भक्तों के लिए बंद रखा जाएगा. 

देखें: आजतक LIVE TV

घर के पास ही होंगे झंडेवाली देवी माता के दर्शन

वहीं, 8 अलग-अलग रथों पर सवार आदि शक्ति मां झंडेवाली की झांकियां शहर के विभिन्न हिस्सों में निकाली जाएंगी. यह झांकियां हूबहू झंडेवालान मंदिर जैसी होंगी. मंदिर प्रशासन प्रमुख रवींद्र गोयल ने कहा कि प्रतिदिन एक रथ से शहर के लगभग 3-4 स्थानों पर भक्तों को मां का दर्शन कराया जाएगा. एक दिन में लगभग 30 जगहों पर श्रद्धालुओं को आसानी से आदि शक्ति मां झंडेवाली के दर्शन होंगे. मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति होगी. प्रसाद वितरण मंदिर के बाहर किया जाएगा. 

Advertisement

एक ओर जहां नवरात्रि में दिल्ली में मंदिरों के बंद रहने से भक्तों को निराशा लगी तो वहीं वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने खुशखबरी भी दी है. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों की रोजाना संख्या बढ़ाकर 7000 कर दी है. पहले ये सीमा 5000 थी. श्राइन बोर्ड का ये फैसला 15 अक्टूबर से लागू होगा. इस फैसले की वजह से नवरात्रि के दौरान ज्यादा लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे. जम्मू-कश्मीर से बाहर से माता के दर्शन करने के लिए आने वाले यात्रियों को कोरोना निगेटिव का सर्टिफिकेट लेकर आना होगा.


 

Advertisement
Advertisement