scorecardresearch
 

सीमा की भारत में एंट्री को लेकर एक्शन, नेपाल बॉर्डर पर तैनात SSB के दो जवान सस्पेंड

सीमा हैदर मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. एसएसबी के दो जवानों पर गाज गिरी है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इसमें एक इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल शामिल है. सीमा हैदर मामले में अभी भी जांच जारी है. उसके पास मिले पासपोर्ट पाकिस्तानी एंबेसी जांच के लिए भेजे गए हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान महिला सीमा हैदर (file photo).
पाकिस्तान महिला सीमा हैदर (file photo).

नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से दाखिल होने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी के एक इंस्पेक्टर और एक जवान को निलंबित कर दिया है. दोनों पर कर्तव्य में लापरवाही दिखाने को लेकर एक्शन लिया गया है. जांच में एसएसबी ने दोनों को दोषी पाया था. सीमा अपने चार बच्चों के साथ इसी रास्ते से नेपाल बॉर्डर पार करके भारत में दाखिल हुई थी और फिर ग्रेटर नोएडा पहुंची थी. 

Advertisement

एजेंसी की खबर के मुताबिक, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 43वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सुजीत कुमार वर्मा और हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता को निलंबित किया गया है. क्योंकि, 13 मई को उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले सिद्धार्थ नगर में यात्री वाहन की जांच इन्हीं दोनों के द्वारी की गई थी, जिसमें सीमा अपने चार बच्चों के साथ सवार थी.

सूत्रों ने मुताबिक, एसएसबी इंस्पेक्टर और जवान को सीमा हैदर मामले की पूरी जांच होने तक निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ पूर्ण अदालती जांच प्रक्रिया शुरू होगी और उस दिन (13 मई) ड्यूटी पर मौजूद अन्य कर्मियों की भूमिका के अलावा, घटना के उन सभी पहलुओं की अब जांच की जाएगी, जो शुरुआती जांच के दौरान शामिल नहीं थे.

एसएसबी अधिकारियों ने नहीं की टिप्पणी

सूत्रों का यह भी कहना है कि ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर की गिरफ्तारी की खबरें सामने आने के बाद एसएसबी ने विभागीय जांच शुरू की थी. हालांकि, एसएसबी अधिकारियों ने इस मामले में घटनाक्रम पर टिप्पणी नहीं की है. 

Advertisement

सीमा-सचिन के विवाह की पहली ...

आसान नहीं सभी की जांच कर पाना: सूत्र

सूत्रों का यह भी कहना है कि नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान की जांच करना और उसकी तलाशी लेना "मानवीय रूप से असंभव" है क्योंकि यह एक खुली सीमा है और दोनों देशों के नागरिक बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. 

उन्होंने कहा कि किसी तीसरे देश के नागरिकों को वैध वीजा और यात्रा दस्तावेजों के बिना इस सीमा को पार करने की अनुमति नहीं है, लेकिन भारत के पड़ोसी देशों के लोगों के मामले में, समान शारीरिक विशेषताओं और व्यवहार के कारण यह पता लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है कि कौन कहां का है.

सीमा हैदर के खिलाफ देवबंद से उठी आवाज, उलेमा ने कहा- इस औरत को मुसलमान नहीं  मानता... - Seema Haider pakistani woman and sachin love story Deoband Ulema  statement lclp - AajTak

 नेपाल के रास्ते भारत के नोएडा पहुंची थी सीमा हैदर

गौरतलब है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में भारतीय प्रेमी सचिन मीना के पास पहुंची थी. इसके बाद मामला तूल पकड़ गया था. 4 जुलाई को सीमा को भारत में अवैध तरीके प्रवेश करने पर 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. साथ ही सचिन मीना को अवैध अप्रवासियों (सीमा हैदर और उसके बच्चों) को आश्रय देने के लिए जेल भेज दिया गया था. 

हालांकि, दोनों को 7 जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और तब से दोनों रबूपुरा में मौजूद किराए के घर में साथ रह रहे हैं. सीमा का कहना है कि वह पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती और सचिन के साथ रहना चाहती है. उसने सनातन धर्म भी अपना लिया है. 

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन अर्धसैनिक बल है SSB

जानकारी के लिए बता दें कि, सीमा सुरक्षा बल (SSB) केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन एक अर्धसैनिक बल है, जिसे देश के पूर्वी हिस्से पर खुले 1,751 किलोमीटर लंबे भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय मोर्चे की सुरक्षा का काम सौंपा गया है. 

सीमा को चुनाव लड़ने का ऑफर

सीमा हैदर को एनडीए की सहयोगी और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (RPI) ने पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया है. बताया जा रहा है कि सीमा हैदर ने भी RPI के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. पार्टी के पदाधिकारियों का दावा है कि सीमा को पार्टी महिला विंग की अध्यक्ष बनाया जाएगा. साथ ही उनकी बोलने कि शैली को देखते हुए पार्टी प्रवक्ता भी बनाया जाएगा. यहां तक कि पार्टी ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सिंबल पर सीमा हैदर को चुनाव लड़वाने की बात कही है. अब बस पार्टी को सुरक्षा एजेंसियों की जांच में सीमा को क्लीन चिट मिलने का इंतजार है.

RAW अफसर की भूमिका निभाएगी सीमा हैदर

सीमा हैदर को मूवी डायरेक्टर अमित जानी ने भी अपनी फिल्म A Tailor Murder Story में काम का ऑफर दिया है. अमित जानी ने अपनी टीम के साथ जाकर सीमा से रबूपुरा में मुलाकात भी की थी. सीमा का कहना है कि पुलिस की क्लीन चिट मिलने का इंतजार है. वह फिल्म में काम करना चाहती हैं.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement