scorecardresearch
 

सेंट स्टीफंस विवाद: प्राचार्य ने कहा- उनके खिलाफ हो रहा है पीड़िता का इस्तेमाल

पीएचडी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में कथित रूप से आरोपी प्रोफेसर को बचाने को लेकर विवादों में फंसे सेंट स्टीफंस कॉलेज के प्राचार्य वाल्सन थम्पू ने कहा कि उनके खिलाफ पीड़िता का इस्तेमाल किया जा रहा है. ‘कथित’ बातचीत की रिकार्डिंग के फोरेंसिक जांच से सब कुछ साफ हो जाएगा.

Advertisement
X
सेंट स्टीफंस कॉलेज
सेंट स्टीफंस कॉलेज

पीएचडी की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में सेंट स्टीफंस कॉलेज के प्राचार्य वाल्सन थम्पू ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि उनके खिलाफ पीड़िता का इस्तेमाल किया जा रहा है. ‘कथित’ बातचीत की रिकार्डिंग के फोरेंसिक जांच से सब कुछ साफ हो जाएगा.

थम्पू ने कहा, 'मुझे पीड़िता के लिए बुरा लग रहा है. उसे गुमराह किया जा रहा है . कॉलेज के ही कुछ तत्व मेरे खिलाफ उसका इस्तेमाल कर रहे हैं. उसने खुद मीडिया के सामने स्वीकार किया था कि किसी ‘शिक्षक’ की सलाह पर उसने बातचीत की रिकार्डिंग जारी की थी.'

उन्होंने कहा, 'उसे समझ नहीं आ रहा कि कुछ लोग अपने परोक्ष उद्देश्य पूरे करने के लिए उसे गुमराह कर रहे हैं. उसे भड़का रहे हैं. इसका अंत केवल विध्वंस होगा, क्योंकि सच्चाई छिपाई नहीं जा सकती . मेरा मानना है कि टेप की फोरेंसिक जांच से सच्चाई सामने आ जाएगी.' प्राचार्य ने हालांकि उन ‘कुछ लोगों’ की जानकारी नहीं दी.

बताते चलें कि शिकायकर्ता ने कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर सतीश कुमार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए 19 जून को पुलिस से शिकायत की थी. उसने कहा था कि आईसीसी को मामले की जानकारी देने पर कॉलेज के प्राचार्य वाल्सन थम्पू ने आरोपी को बचाने की कोशिश की.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement